/newsnation/media/media_files/2025/02/16/KYNFdGCyRPcJEvuPwT41.jpg)
राहा कपूर Photograph: (Social Media)
हाल ही में बॉलीवुड के एक्टर और कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ है. जिसमें खान परिवार और कपूर्स फैमिली पहुंचे थे. इस पार्टी में करीना कपूर जहां अपने बच्चों को लेकर शामिल हुई थी. वहीं इस पार्टी की लाइमलाइट में आलिया और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर रहीं. इस पार्टी से राहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
राहा का वीडियो आया सामने
दरअसल, इस पार्टी में बच्चों के लिए कई सारे झूले और खिलौने थे. उसी के साथ इसमें एक मैजिक शो भी रखा गया था. जिसमें जादूगर राहा कपूर के साथ एक मजेदार ट्रिक करता नजर आ रहा है. वीडियो में राहा कपूर व्हाइट कलर की फ्रॉक में नजर आ रही हैं.
राहा ने लूटी लाइमलाइट
जो जादूगर के सामने खड़ी हुई है. वहीं जैसे ही जादूगर अपनी ट्रिक पूरा करता है, तो वो अपने हाथ में एक व्हाइट चूहा लिए नजर आता है. जिसे देखकर राहा काफी प्यारा एक्सप्रेशन देती है. राहा का ये एक्सप्रेशन अब यूजर्स को खासा पसंद आ रहा है. हर कोई उनकी मासूमियत पर दिल हार बैठा है. वीडियो को देख फैंस राहा पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
फैंस ने किए कमेंट
राहा की इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्या उसे सच में मजा आ रहा है. दूसरे ने लिखा- अगर मैं इसकी जगह होती तो चूहा देखकर रोने लगती. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- हाय, ये कितनी क्यूट है. राहा कपूर इस पार्टी में अपनी दादी नीतू कपूर के साथ पहुंची थी. राहा के अक्सर डियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिनपर फैंस भी बेशुमार प्यार लुटाते हैं.
ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' के गाने 'थप्पड़ मारूंगी' का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, 3 दिन में बटोरे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज
ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल पर सरू ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'अगर संभव हुआ तो जरूर बनूंगी'