अपने ही गुरु की पत्नी से प्यार कर बैठे थे ये सिंगर, भागकर रचाई थी शादी

हिंदी सिनेमा में ना सिर्फ फिल्मों में रियल लव स्टोरीज होती है. बल्कि रियल लाइफ में भी कई ऐसी लव स्टोरीज है. जो कि किसी फिल्म से कम नहीं लगती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रूप कुमार राठौर और सोनाली सेठ

रूप कुमार राठौर और सोनाली सेठ Photograph: (Social Media)

गुरु और शिष्य का रिश्ता काफी प्यारा और काफी साफ होता है, लेकिन एक कहानी ऐसी भी है. जिसने इस रिश्ते को भी चुनौती दे दी थी. एक्टर और एक्ट्रेस की लव स्टोरी तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन आज हम आपको एक सिंगर की स्टोरी बताएंगे. जिन्होंने अपने ही गुरु की पत्नी से प्यार कर लिया और ना सिर्फ प्यार किया बल्कि उनसे शादी भी कर ली थी. 

Advertisment

कौन है सिंगर

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रूप कुमार राठौर और सोनाली सेठ की. जिसने गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते को भी चुनौती दे दी थी. रूप सिंगर बनने से पहले एक जाने-माने तबला बजाने वाले थे. जिन्होंने दिग्गज गायकों के लिए तबला बनाया और बड़े-बड़े देशों में उनके साथ स्टेज परफॉर्मेंस दी. सिंगर ने अपने ही गुरु अनूप जलौटा की पत्नी को भगाकर शादी कर ली थी. इनकी शादी और अफेयर काफी ज्यादा चर्चा में थी. सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा की टीम से की थी.

गुरू की पत्नी से बड़ी नजदीकियां

अपने गुरु अनूप जलोटा से संगीत की बारीकियां सीखने के साथ ही रूप कुमार खुद भी शो किया करते थे. रूप कुमार जब अनूप जलोटा की टीम में काम करते थे. घर पर आना-जाना बड़ा और रूप की दोस्ती अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से हो गई. कुछ समय के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.

साल 1984 में छोड़ दिया पति

साल 1984 तक रूप कुमार अनूप के साथ संगीत मंडली का हिस्सा रहे. अनूप की मंडली में रूप कुमार तबला बजाया करते थे. 1984 में अनूप जलोटा को अमेरिका में शो करने का निमंत्रण आया. अनूप जलोटा ने अपनी पत्नी सोनाली से भी साथ चलने की बात कही. लेकिन, सोनाली ने अमेरिका जाने से मना कर दिया. दरअसल, कहा जाता है कि इसकी पीछे की वजह दोनों में अफेयर था. अनूप जलोटा के अमेरिका जाते ही सोनाली अपने प्रेमी रूप कुमार के साथ घर छोड़कर चली गईं.

दोनों ने साथ में किए परफॉर्मेंस

जिसके बाद अनूप और सोनाली का तलाक हो गया था और रूप कुमार और सोनाली ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी. शादी के बाद रूप और सोनाली ने साथ मिलकर कई लाइव कॉन्सर्ट किए और उनकी जुगलबंदी ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी. 

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ में शो हुआ रद्द, मिली थी विरोध की धमकी

roop kumar rathod sonali rathod Roop Kumar Rathod roop kumar rathod unique love story Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें anup jalotas
      
Advertisment