जब प्रियंका चोपड़ा ने 'आप की अदालत' में किया था कबूल – 'शाहरुख के सामने मेरी जुबान नहीं खुलती...'

Shah Rukh Khan Priyanka Chopra News: प्रियंका चोपड़ा ने 'आप की अदालत' में एक खुलासा किया था कि शाहरुख खान का नाम सुनते ही उनकी जुबान रुक जाती है. फैन के सवाल पर दिया ऐसा जवाब कि रजत शर्मा भी मुस्कुरा दिए. जानिए पूरा मामला

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Priyanka Chopra Shahrukh Khan

प्रियंका चोपड़ा ने 'आप की अदालत' में खुलासा किया था कि शाहरुख खान का नाम सुनते ही उनकी जुबान रुक जाती है Photograph: (Social Media)

Shah Rukh Khan Priyanka Chopra News: प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, अपने बेबाक अंदाज से चर्चा में रहती हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब वो खुद शरमा गई थीं. और वो भी शाहरुख खान का नाम सुनकर. जी हां. ये किस्सा 'आप की अदालत' का है, जहां प्रियंका से एक फैन ने सीधा सवाल पूछ लिया– आप शाहरुख खान का नाम सुनते ही ब्लश क्यों करने लगती हैं?

Advertisment

फैन ने पूछा सवाल, प्रियंका हुईं कंफ्यूज

प्रियंका से पूछा गया कि जब करण जौहर ने 'कॉफी विद करण' में शाहरुख खान का नाम लिया था, तब आप बार-बार शरमा रही थीं. ऑडियंस में से किसी ने कहा मैं बस, आपकी एक्सप्रेशन देखना चाहता था. शाहरुख खान... शाहरुख खान... ये नाम बार-बार दोहराते रहे और आप हंसती रहीं? इस पर प्रियंका बोलीं– ओ गॉड, स्टॉप इट प्लीज. मैंने पहले ही आंखें बंद कर ली थीं.

'शाहरुख से ऐसी क्या प्रॉब्लम है?'– रजत शर्मा का सवाल

इसके बाद होस्ट रजत शर्मा ने भी पूछ लिया– शाहरुख से आपकी क्या प्रॉब्लम है? प्रियंका का जवाब सुनकर माहौल हल्का हो गया. उन्होंने कहा– वो भी उस लिस्ट में हैं, जिनसे मेरी बात नहीं होती. आप क्या जानो. उनके सामने जुबान नहीं खुलती मेरी, वो अलग बात है (हंसते हुए).

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे फैला हुस्न का जलवा, बिकिनी लुक में दिखाईं इस हसीना ने कातिलाना अदाएं

प्रियंका ने किया मिमिक्री वाला किस्सा भी शेयर

रजत शर्मा ने पूछा– लेकिन पब्लिक के सामने उनकी मिमिक्री भी तो करती हैं? इस पर प्रियंका बोलीं– हां, यूनिक पर्सनैलिटी है उनकी. मैंने एक बार कहा था कि 'देखिए मुझे पहले ही माफ कर दें, ठीक है?' उन्होंने कहा– हां, हां माफ किया.

ये भी पढ़ें: वरुण-जाह्नवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट आई सामने, शूटिंग सेट से होली सेलिब्रेशन भी वायरल

शाहरुख-प्रियंका की केमिस्ट्री अब भी बनती है खबर

हालांकि शाहरुख और प्रियंका के बीच रिश्तों को लेकर बॉलीवुड गलियारों में कई बार चर्चा हुई, लेकिन दोनों ने कभी कुछ पब्लिकली नहीं कहा. लेकिन आज भी जब कोई पुराना किस्सा सामने आता है, तो फैन्स का ध्यान खींच ही लेता है.

ये भी पढ़ें: 'सालार' की री-रिलीज में भी दिखा प्रभास का क्रेज, एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट

Aap ki adalat Bollywood News in Hind actress Priyanka Chopra Priyanka Chopra Actor Shahrukh Khan Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Shahrukh Khan Priyanka Chopra bollywood latest news hind बॉलीवुड bollywood latest news in hindi बॉलीवुड अपडेट bollywood ke kisse
      
Advertisment