/newsnation/media/media_files/2025/01/23/DOTINHfW9l8v62uKeO8G.jpg)
इमरजेंसी मूवी Photograph: (Social Media)
फिल्म इमरजेंसी की मेकिंग और रिलीज बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आसान नहीं रही है. उनकी ये फिल्म किसी न किसी वजह से विवादों में रही है. अब इस फिल्म के लिए चलते कंगना रनौत नए विवाद में हैं. पूरा मामला राष्ट्रकवि रामधानी सिंह ‘दिनकर’ की प्रसिद्ध पंक्ति ‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ के कॉपीराइट के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है. दावा किया गया है कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म में बिना अनुमित के इस पंक्ति का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद मामला पटना होई कोर्ट पहुंच गया है.
कल्पना सिंह के पास है कॉपीराइट
‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ यह पंक्ति ‘दिनकर’ की कविता ‘जनतंत्र का जन्म’ से ली गई है. उन्होंने यह कविता 26 जनवरी 1950 के अवसर पर लिखी थी. बाद में यह पंक्ति दिनकर की चर्चित पुस्तक नील कुसुम में शामिल की गई थी. नील कुसुम का पहला प्रकाशन 1954 में हुआ था. इस बुक का कॉपीराइट स्वर्गीय केदारनाथ सिंह (राष्ट्रकवि दिनकर जी के पुत्र) की विधिक उत्तराधिकारी कल्पना सिंह के पास है.
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में इस पंक्ति का ‘इमरजेंसी’ फिल्म के प्रचार में और एक गाने के गीत के रूप में बिना अनुमति उपयोग किया गया है. इस फिल्म को कंगना रनौत ने निर्देशित और निर्मित किया है. कॉपीराइट उल्लंघन विवाद में गीतकार मनोज मुन्ताशिर और फिल्म के मेकर्स विवाद के केंद्र में हैं. यह कॉपीराइट उल्लंघन 26 अगस्त 2024 को फिल्म के प्रचार सामग्री के जारी होने के बाद प्रकाश में आया.
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
कानूनी कार्रवाई का आरंभ
कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना मिलने के बाद 31 अगस्त 2024 को संबंधित पक्षों को कानूनी नोटिस भेजा गया, लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद हुई टेलीफोनिक बातचीत में, मनोज मुन्ताशिर ने दिनकर जी के पोते ऋत्विक उदयन को बताया कि उन्होंने यह कार्य कंगना रनौत के निर्देशानुसार किया और इस मामले में उनकी सीधी कोई भूमिका नहीं है. इसके बाद मामले में पटना हाईकोर्ट में याचिका दी गई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है.
जरूर पढ़ें: Rahul के पोस्ट पर TMC नेता ने उठाए सवाल, बोले- ‘नेताजी की जो मृत्यु तिथि बताई है, वह गलत’, जानिए पूरा मामला