नीता अंबानी (Nita Ambani) हमेशा अपने एलिगेंट और रॉयल फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसी एक्सेसरी पहनी है, जो हर किसी की नजरों में आ गई है. उनका यह लेटेस्ट स्टाइल स्टेटमेंट बना है Patek Philippe ब्रांड की डायमंड-जड़ी घड़ी (Diamond-Encrusted Watch).
Patek Philippe की बेशकीमती डायमंड वॉच
नीता अंबानी ने जो घड़ी पहनी है वह कोई आम वॉच नहीं है, बल्कि यह एक Patek Philippe की खास कलेक्शन से है, जो डायमंड से सजी हुई है. इस लग्जरी वॉच (Luxury Watch) की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. इसे पहनते ही नीता अंबानी का लुक और भी शाही और रॉयल नजर आया.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा और IIFA के Co-Founders की मौजूदगी में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की भव्य शुरुआत
स्टाइल और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
नीता अंबानी की यह घड़ी फैशन के साथ-साथ लग्जरी (Luxury) का बेहतरीन उदाहरण है. यह वॉच न केवल समय बताने का माध्यम है, बल्कि एक स्टेटस सिंबल (Status Symbol) भी है. इस एक्सेसरी के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया कि क्लास और एलिगेंस उनके हर लुक में नजर आता है.
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘छावा’ का जलवा, विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'गदर 2' को पछाड़ा
फैशन प्रेमियों में बनी चर्चा का विषय
नीता अंबानी का यह नया स्टाइल स्टेटमेंट सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैशन प्रेमियों के बीच उनकी वॉच को लेकर खूब बातें हो रही हैं. कई लोग इस वॉच की ब्रांड वैल्यू और डिज़ाइन की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने मचाया धमाल, शाहरुख खान के स्टेज पर उतरने का बेसब्री से इंतजार
ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज, जन्मदिन से पहले दिया फैंस को खास तोहफा