Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जबरदस्त पकड़ बना रखी है. यह फिल्म हर दिन अपने कलेक्शन से दर्शकों को चौंका रही है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने अब तक शानदार कमाई कर डाली है.
'छावा' ने 'गदर 2' को भी पछाड़ा
फिल्म ने अपनी रिलीज के 25वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर करीब 617 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. खास बात यह है कि 'छावा' (Chhaava) ने इस आंकड़े के साथ सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां 'गदर 2' की वर्ल्डवाइड कमाई 615 करोड़ रुपये रही थी, वहीं 'छावा' ने इसे पार कर नया रिकॉर्ड बना दिया है.
ये भी पढ़ें: IIFA Awards 2025: स्टेज पर लौटी SRK-माधुरी की सुपरहिट जोड़ी
25वें दिन की कमाई बनी चर्चा का विषय
फिल्म ने 25वें दिन भी कमाई के मोर्चे पर कोई कमी नहीं दिखाई. घरेलू बॉक्स ऑफिस (Domestic Box Office) पर जहां फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है, वहीं विदेशों में भी इसे भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म ना सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि कंटेंट और अभिनय के लिहाज से भी सराही जा रही है.
ये भी पढ़ें: आईफा 2025 में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री: 'इतनी शिद्दत से सबने IIFA को पाने की कोशिश की है' कहकर जीता दिल
छावा की सफलता से उत्साहित मेकर्स और फैंस
फिल्म की सफलता से मेकर्स (Makers) और विक्की कौशल के फैंस बेहद खुश हैं. यह फिल्म विक्की के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय (Acting) से साबित कर दिया है कि वे हर किरदार को जीवंत बना सकते हैं.
बता दें कि भारत में विक्की कौशल अभिनीत फिल्म छावा ने टोटल कलेक्शन 609.68 करोड़ रुपये किया है, इस लिहाज से 25 दिन के अंदर 'छावा' ने 698.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने मचाया धमाल, शाहरुख खान के स्टेज पर उतरने का बेसब्री से इंतजार