ब्रालेट पहनकर निया शर्मा ने किए ऐसे स्टंट, देखकर तारीफ करने लगे फैंस

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में एक्ट्रेस थाइलैंड में वैकेशन एंजॉय करती नजर आ रही है.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में एक्ट्रेस थाइलैंड में वैकेशन एंजॉय करती नजर आ रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ब्रालेट पहनकर निया शर्मा ने किए ऐसे स्टंट, देखकर शॉक्ड हो गए फैंस

निया शर्मा

एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वहीं वह हर इवेंट में सिजलिंग लुक में नजर आती है. इन दिनों एक्ट्रेस थाइलेंड में वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं. जिसके वीडियो और फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में निया आग से खेलती हुई नजर आ रही हैं. निया ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैज्‍युअल है.’

Advertisment

जलती स्टिक को किया क्रॉस

निया शर्मा काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही है. इसी के साख वो डांस करती हुई भी नजर आ रही है. दरअसल, निया एक वीडियो में तो आग से जलती स्टिक को बहुत ही खतरनाक तरीके से क्रॉस करती हुई नजर आ रही है. एक्ट्रेस ने थाइलैड में नाइट लाइफ को खूब एंजॉय किया है. 

ब्रालेट और स्कर्ट में दिखाया ग्लैमरस रूप

निया ने व्हाइट ब्रालेट और पिंक कलर की स्कर्ट पहने हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपने हाथ पर फ्लॉवर टैटू भी बनाए हुए है. इसी के साथ उन्होंने ओपन हेयर के साथ काफी मिनिमल मेकअप किया हुआ है. 

ये भी पढ़ें-   प्रेमानंद महाराज ने बताया कौन होगा उनकी फिल्म में किरदार, बाबाओं पर बन रही फिल्मों पर दिया ऐसा जवाब

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की आंखों में खोया भोजवुड, नीली आंखों वाली पर बनाया नया गाना

सुनिधि चौहान के गाने पर झूमती आई नजर

फैंस को उनका ग्लैमरस अंदाज काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इससे पहले निया ने साइ़ड वीडियो शेयर किए थे. जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में सुनिधि चौहान के गाने पर डांस करती नजर आ रही थी.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट 

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने काली-एक अग्निपरीक्षा से शुरुआत की थी. इसके बाद वो  एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, खतरों के खिलाड़ी 8, नागिन 4, खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया, झलक दिखला जा 10, सुहागन चुड़ैल और लाफ्टर शेफ्स जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- मुंबई में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं ये एक्ट्रेस, लोगों ने पूछा- 'गुजराती हैं या मारवाड़ी'

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने किया ऐसा नागिन डांस, बीन की धुन पर ऐसे बलखाई कमर

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें nia sharma bikini Nia Sharma Bold Photos hot nia sharma Nia Sharma Videos TV actress Nia Sharma nia sharma fire game
      
Advertisment