टीवी की फेमस एक्ट्रेस इन दिनों काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई में एक घर रेंट पर नहीं मिल रहा है. उन्हें घर ढूंढने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह जानकर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयां किया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं यामिनी मल्होत्रा की.
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर जताया दुख
एक्ट्रेस ने बताया कि मकान मालिक उन्हें एक्ट्रेस होने की वजह से घर किराए पर देने से मना कर देते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने तो उनसे उनके धर्म के बारे में भी सवाल पूछ लिए हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा- 'हैलो दोस्तों, मैं आपसे एक ऐसी बात शेयर करना चाहती हूं, जो मेरे लिए काफी दुखद और परेशान करने वाली रही है. मुझे मुंबई से बहुत प्यार है, लेकिन यहां घर ढूंढना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है'.
हिंदू हो या मुस्लिम
इसके आगे उन्होंने लिखा- 'लोग मुझसे अजीब-अजीब सवाल पूछते हैं, जैसे कि 'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती हैं या मारवाड़ी?' और जब उन्हें यह पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो वे बिना किसी वजह के घर देने से मना कर देते हैं. क्या सिर्फ एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे घर पाने का हक नहीं है? ये सोचने वाली बात है कि 2025 में भी लोग ऐसे सवाल पूछते हैं. अगर सपनों के इस शहर में सपने पूरे करने के लिए इतनी शर्तें जुड़ी हुई हैं, तो क्या इसे सच में सपनों का शहर कहा जा सकता है?'.
/newsnation/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/01/22/7b39d4a209d28bc9dc46bd2c74fe91cd1737539715768646_original.png)
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी राय दे रहे हैं. एक्ट्रेस पेशे से डेंटिस्ट हैं, लेकिन उनका सपना एक्ट्रेस बनने का है. जिसे की वो अब पूरा कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' के साथ-साथ 'मैं तेरी तू मेरा' और 2016 में आई तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी काम किया है. इसके अलावा वह हाल ही में 'बिग बॉस 18' में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर भी एंट्री कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'इसे नाजायज रिश्ता कहते हैं...', बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ दिखी हिना खान, तो लोगों ने उठा दिए रिश्ते पर सवाल
ये भी पढ़ें- मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जान्हवी मोदी हुई किडनैप, मां के सामने से उठा ले गए बदमाश