/newsnation/media/media_files/2025/01/22/t6rpJ0q1xYWCjzR04uUt.jpg)
जान्हवी मोदी
'मुकेश की कॉमेडी' एक्ट्रेस जान्हवी मोदी का मंगलवार की शाम को राजस्थान के बीकानेर जिले के एक कस्बे से अपहरण हो गया था. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ बाजार से घर वापस आ रही थी. इसी टाइम बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए और उन्हें उठाकर ले गए. एक्ट्रेस की मां ने बताया कि उन्होंने कि वो आए और उन्हें उठाकर ले गए. यह घटना शाम के 7 बजे के आसपास की है.
पुलिस को नजर आई गाड़ी
एक्ट्रेस की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ मंगलवार को शाम 7 बजे बाजार में घूम रही थीं. उनका बाजार घर के पास ही स्थित है. उन्होंने बताया कि घटना के करीब 12 घंटे बाद स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी का पता लगाया, जिसके बारे में रिपोर्ट में बताया गया था कि वह जयपुर रोड स्थित एक टोल से गुजरी थी.
इस आदमी पर जताया शक
उन्होंने बताया- बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए और उन्होंने मुझे धक्का दिया और जान्हवी का हाथ पकड़कर खींच लिया और उसे बेहोश कर दिया वहां पहले से ही एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी. जिसमें उन्हें डालकर ले गए. एक्ट्रेस की मां ने मंगलवार रात को दर्ज कराई एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर शक जताया है. रिपोर्ट के मुताबिक घर पर जान्हवी का फोन भी मिला है. जिसमें की उनका व्हाट्सएपऔर दूसरे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-अपना अश्लील MMS देखकर बौखलाई ये भोजपुरी हसीना, फांसी लगाने को हो गई थी मजबूर
ये भी पढ़ें- बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन, भोजपुरी एक्टर की पत्नी ने इस हसीना पर लगाए कई बड़ेलांछन
इतने हैं फॉलोअर्स
एक्ट्रेस अपनी मारवाड़ी लैंग्वेज में बनने वाली शॉर्ट मूवीज के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उनकी मूवी कंटेंट एक यूट्यूब चैनल पर अधिक दिखाई देता है और वे अक्सर बहू का रोल प्ले करती हैं. वह बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी इंस्टग्राम आईडी पर 23 हजार फॉलोअर्स हैं. जिस यूट्यूब चैनल के लिए वह काम करती हैं, उसके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.
ये भी पढ़ें- 'डंकी' फेम एक्टर की हालत हुई नाजुक, अस्पताल में लड़ रहे हैं मौत और जिंदगी के बीच की जंग
ये भी पढ़ें-'गुम है किसी के प्यार में' सवि खोलेगी कियान की मौत के राज, आशिका से शादी करेगा रजत