'डंकी' फेम एक्टर की हालत हुई नाजुक, अस्पताल में लड़ रहे हैं मौत और जिंदगी के बीच की जंग

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'डंकी' में काम करने वाले एक्टर वरुण कुलकर्णी काफी ज्यादा बीमार है. उन्होंने अपने दोस्त से फाइनेंशियल हेल्प करने की अपील भी की है.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'डंकी' में काम करने वाले एक्टर वरुण कुलकर्णी काफी ज्यादा बीमार है. उन्होंने अपने दोस्त से फाइनेंशियल हेल्प करने की अपील भी की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
वरुण कुलकर्णी

वरुण कुलकर्णी

'डंकी' फेम एक्टर वरुण कुलकर्णी अस्पताल में ए़डमिट है और वह मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं. एक्टर किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और हफ्ते में कम से कम दो बार डायलिसिस करवा रहे हैं. एक्टर के दोस्त रोशन शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर हेल्थ अपडेट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें काफी ज्यादा फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने फैंस से हेल्प करने की इच्छा भी जताई है. उन्होंने बताया कि वो अस्पताल के बिल नहीं भर पा रहे हैं. 

Advertisment

इमरजेंसी डायलिसिस सेशन में किया एडमिट

वरुण कुलकर्णी के दोस्त रोशन शेट्टी ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर लिखा- “मेरे प्रिय मित्र और थिएटर को-एक्टर, वरुण कुलकर्णी, किडनी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं. हमने फंड भी कलेक्ट किया था लेकिन इसके बावजूद, उनके इलाज का खर्च बढ़ता ही जा रहा है. उन्हें रेग्यूलर मेडिकल केयर और इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत होती है. शेट्टी ने लिखा, '' दो दिन पहले ही, वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस सेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था.''

दोस्त ने मांगी हेल्प

इसके अलावा उनके दोस्त ने फैंस से हेल्प की मांग करते हुए कहा- “हम, उनके दोस्त और शुभचिंतक, इस महत्वपूर्ण समय के दौरान वरुण की मदद के लिए एक साथ आ रहे हैं. अगर आप वरुण या रिया को पर्सनली जानते हैं, तो आप अपना कॉन्ट्रिब्यूशन सीधे उन्हें भेज सकते हैं. जो लोग ऐसा नहीं कर सकते ते, उनके लिए डोनेशन करने को आसान बनाने के लिए एक केटो लिंक बनाया गया है (लिंक डिस्क्रिप्शन में है).'' उन्होंने आगे लिखा,“आपका सपोर्ट-चाहे अमाउंट कुछ भी हो-एक बड़ा अंतर ला सकता है यहां तक ​​कि इस मैसेज को शेयर करने से ज्यागा लोगों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है जो मदद कर सकते हैं. आइए वरुण को मंच पर वापस लाने में मदद करने के लिए एक साथ आएं, जहां वह हैं."

इस शो में किया काम 

एक्टर ने डंकी में एक छोटा सा रोल किया था.  राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू सहित अन्य ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं थी. डंकी के अलावा वरुण स्कैम 1992 और द फैमिली मैन जैसे शो में भी उन्होंने काम किया है. 

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सवि खोलेगी कियान की मौत के राज, आशिका से शादी करेगा रजत

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Dunki Varun Kulkarni Dunki Actor Varun Kulkarni Kidney Disease Dunki Actor Varun Kulkarni Asks for Financial Help
      
Advertisment