स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' फैंस को सवि और रजत की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं शो फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो की टीआरपी की बात करें तो मेकर्स उसके लिए रोजाना कुछ ना कुछ नया मोड़ लेकर आ रहे है. शो में जहां सवि और रजत के बीच में नजदिकियां बढ़ रही हैं, वहीं अब शो में कियान की मौत हो जाती है.
सवि को निकालेंगे घर से बाहर
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कियान की मौत का जिम्मेदार सवि को ठहराया जाता है. वहीं रजत भी इस सबके लिए सवि को ही गलत ठहराता है और उसका साथ नहीं देता है. जिसके बाद सबलोग मिलकर सवि को घर से बाहर निकाल देते है. दरअसल, कियान की मौत से पहले वह सवि के साथ गेमिंग सेंटर में नजर आया था.
अर्थ होगा कियान की मौत का जिम्मेदार
वहीं शो में पुलिस आएगी और सवि को गिरफ्तार कर लेती है. शो में कियान की मौत का असली जिम्मेदार अर्थ होता है क्योंकि वो सवि और रजत की वजह से जेल गया था. वहीं कियान को प्लेस्टोर से उठाने में अर्थ का साथ जिगर ने दिया था.
ये भी पढ़ें- अपना अश्लील MMS देखकर बौखलाई ये भोजपुरी हसीना, फांसी लगाने को हो गई थी मजबूर
ये भी पढ़ें- बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन, भोजपुरी एक्टर की पत्नी ने इस हसीना पर लगाए कई बड़े लांछन
क्या सवि और आशिका की होगी शादी
वहीं शो में अब सवि इन सब राज से पर्दा उठाने वाली होती है. वहीं शो में रजत की मां भाग्यश्री रजत से बोलेगी कि वो आशिका से शादी कर लें क्योंकि ये कियान की आखिरी इच्छा थी. वहीं अब कियान की मौत से आशिका को काफी बड़ा झटका लग जाता है. जिससे उसको दिमाग की बीमारी हो जाती है.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में सचिन और सेली का रिश्ता होगा खराब, रिया मांगेगी परेश से माफी
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ की 'Sky Force' की स्पेशल स्क्रीनिंग, एक्टर ने शेयर की फोटो