अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' की दिल्ली में मंगलवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें देश के रक्षा मंत्री और एयरफोर्स ऑफिसर ने ये फिल्म देखी है. जिसकी फोटो एक्टर ने खुद शेयर की है. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने इस फिल्म की तारीफ भी की है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रक्षा मंत्री के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान और अन्य अधिकारियों ने भी फिल्म देखी है. उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट की भी तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट में शेयर किया है. फिल्म का निर्देशन अभिषे अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. स्काई फोर्स 1965 के भारत पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत जवाबी हमले की कहानी है. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/newsnation/media/post_attachments/829d770d-2cf.png)
राजनाथ सिंह ने की फिल्म की तारीफ
इन फोटो को पोस्ट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा- "स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में CDS और तीन सर्विस चीफ भी शामिल हुए. ये फिल्म 1965 वॉर के दौरान भारतीय वायुसेना की बहादुरी, साहस और त्याग को दिखाती है. स्काई फोर्स बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स की सराहना करता हूं."
वीर पहाड़िया ने कहीं ये बात
वीर पहाड़िया ने बताया- "मेरी पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' पर काम करना काफी भारी था. मेरे लिए एक वास्तविक जीवन के नायक, स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाना एक बड़ा अवसर और जिम्मेदारी है, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायकों में से एक थे, जिसे हमने भारी बाधाओं के बावजूद जीता था. इस कहानी को भविष्य की पीढ़ियों को बताया जाना चाहिए ताकि वे हमारे देश के नायकों द्वारा हमारी स्वतंत्रता के लिए किए गए कार्यों से प्रेरित हो सकें."
ये भी पढ़ें - YRKKH: शो में होगी अरमान की मां की एंट्री, अभिर करेगा चारू से प्यार का इजहार
ये भी पढ़ें - जीनत अमान की अटकी सांसें, घर में अकेली तड़पती रहीं एक्ट्र्रेस, सुनाया खौफनाक रात का किस्सा