जीनत अमान की अटकी सांसें, घर में अकेली तड़पती रहीं एक्ट्र्रेस, खुद सुनाया रात का किस्सा

Zeenat Aman: जीनत अमान की देर रात हालात इतनी खराब हो गई कि वो अकेले घर में तकलीफ में तड़पती रहीं. फिर जैसे-तैसे वो हॉस्पिटल पहुंची. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
zeenat a

Zeenat Aman

Zeenat Aman: 70-80 दशक में फिल्मों में अपना जलवा बिखेरनी वाली एक्ट्रेस जीनत अमान 73 की उम्र अब भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है. लेकिन इस उम्र में एक्ट्रेस अपने बड़े से घर में अकेले रहती हैं. अब हाल ही में देर रात को उनकी हालात इतनी खराब हो गई कि वो अकेले घर में तकलीफ में तड़पती रहीं. फिर जैसे-तैसे वो हॉस्पिटल पहुंची.  एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को क्या हुआ.

Advertisment

जीनत अमान को क्या हुआ?

दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर खौफनाक रात का किस्सा सुनाया. एक्ट्रेस ने कहा- 'देर रात को  फोटोशूट के बाद मैं घर पहुंची और सोने से पहले बीपी की गोली खाई. लेकिन वो गोली मेरे गले में अटक गई. जिसकी वजह से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उस वक्त घर पर सिर्फ पेट्स ही मौजूद थे. मैंने पानी भी पिया लेकिन राहत नहीं मिली. डॉक्टर का नंबर भी बिजी था. बहुत मुश्किल से मैंने अपने परिचित एक्टर जायन खान को फोन करके बुलाया, जो डॉक्टर के पास लेकर गए.

एक्ट्रेस को मिली ये सीख

जीनत अमान ने अपने पोस्ट में बताया कि डॉक्टर ने कहा कि जो दवाई उनके गले में अटक गई थी वो जहां होगी वहीं डिजॉल्व हो जाएगी. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में ये भी बताया कि इस घटना से उन्हें दो सबक मिला है. पहला ये कि जिंदगी में कोई भी परेशानी कभी भी आ सकती है. जो दिखने में बहुत खतरनाक होती है. ये गोली भी उसी परेशानी की तरह थी. दूसरा ये कि हर समस्या का हल परेशान होकर या फिर पैनिक करने से नहीं मिलता है. कई बार पेशेंस रखना बेहद जरूरी हो जाता है. इससे परेशानी से छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- आइटम गर्ल के टैग से परेशान एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'बर्दाश्त नहीं कर पाते लोग...'

Zeenat Aman latest news in Hindi Bollywood actress Zeenat Aman Entertainment News in Hindi Zeenat Aman instagram Bollywood News in Hindi
      
Advertisment