Urmila Matondkar: 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी एक्टिंग से करोड़ों दिल पर राज किया है. एक मिडिल क्लास परिवार से तालुक्क रखने वाली हसीना ने कड़ी मेहनत कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. लेकिन एक्ट्रेस को एक मलाल रहा है. एक्ट्रेस ने अपने काम से पहचान तो बना ली, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आइटम गर्ल का टैग दिया गया. अब हाल ही में उर्मिला ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
क्यों मिला आइटम गर्ल का टैग
हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने काम से पहचान बनाई, लेकिन उन्हें सेक्स सायरन और आइटम गर्ल का टैक दिया जाता था. उर्मिला ने 'कौन?, भूत, एक हसीना थी, पिंजर, रंगीला, मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा रंगीला भी एक कॉमन लड़की की कहानी थी. लेकिन फिर भी उन्हें आइटम गर्ल या सेक्स सायरन के तौर पर देखा गया. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे खुशी है कि आज मीडिया में महिलाओं के बारे में गहरी समझ और अलग नजरिया है.'
राम गोपाल वर्मा को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस
उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा- 'आज के समय पर नेपोटिज्म पर खुलकर बात की जाती है. उस समय भी मेरे पास स ऐसे एक्टर्स थे जो फिल्मी परिवारों से थे. ऐसे में मेरा मिडिल क्लास से आना औप पहचाना बनाना लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बिना किसी सपोर्ट के अपनी पहचान बनाई ह. एक्ट्रेस ने कहा- ' मैं गर्व से कहूंगी कि मैं लोगों की बनाई गई स्टार हूं.'
ये भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम के बीच फंसी बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट, मुंबई में दर-दर भटक रही