Bigg Boss 18 Fame: मुंबई शहर को सपनों की नगरी कहा जाता है. यहां हर कोई एक बड़ा सपना लेकर आता है, लेकिन बहुत कम लोग है जो इस शहर में अपनी पहचान बना पाते हैं, यहां रहना आसान नहीं है. कुछ ऐसा ही 'बिग बॉस 18' की एक कंटेस्टेंट के साथ हो रहा है. उन्हें मुंबई जैसे बड़े शहर में एक भी घर रेंट पर नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की जो वजह बताई है, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया है.
कौन है ये हसीना
हम बात कर रहे हैं, 'बिग बॉस 18' से चर्चा में आई डेंटिस्ट और एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) की. हसीना ने हाल ही में खुलासा किया है कि मुंबई शहर में उन्हें रेंट पर घर लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि एक्ट्रेस होने की वजह से मकाम मालिक घर किराए पर देने से मना कर देते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कुछ लोग उनसे धर्म के बारे में भी सवाल पूछते हैं. एक्ट्रेस यामिनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे मुंबई से बहुत प्यार है, लेकिन यहां घर ढूंढना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है'.
धर्म को लेकर कर रहे सवाल
/newsnation/media/media_files/2025/01/22/3GVgisf95lKstAyEpGmd.jpg)
यामिनी मल्होत्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'लोग मुझसे अजीब-अजीब सवाल पूछते हैं, जैसे कि 'आप हिंदू हैं या मुस्लिम?', 'गुजराती हैं या मारवाड़ी?' और जब उन्हें यह पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो वे बिना किसी वजह के घर देने से मना कर देते हैं. क्या सिर्फ एक एक्ट्रेस होने की वजह से मुझे घर पाने का हक नहीं है? ये सोचने वाली बात है कि 2025 में भी लोग ऐसे सवाल पूछते हैं. अगर सपनों के इस शहर में सपने पूरे करने के लिए इतनी शर्तें जुड़ी हुई हैं, तो क्या इसे सच में सपनों का शहर कहा जा सकता है?'. बता दें, यामिनी टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' , 'मैं तेरी तू मेरा' में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें तेलुगु फिल्म 'चुत्तलबाई' में भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें- साउथ की इन फिल्मों का क्लाइमैक्स देख हिल जाएगा दिमाग, जानें हिंदी में कहां देखें?