YRKKH: शो में होगी अरमान की मां की एंट्री, अभिर करेगा चारू से प्यार का इजहार
आरके अभिरा को समझाता है कि लाइफ में पैसा कितना जरूरी होता है. वहीं अभिरा कहती हैं कि रिश्तों से ज्यादा नहीं होते.
वहीं अभिरा कहती है कि मैं डिवोर्स में एलिमनी नहीं मांगना चाहती हूं.
वहीं आरके एक औरत को लेकर आता है. जिसके पास अरमान की बचपन की फोटो भी है.
वहीं जब अभिरा ये फोटो देखती है, तो उसके होश उड़ जाते है. क्योंकि ऐसी ही फोटो विद्या के पास भी है.
शो में चारू अभिर के पास जाती है उसे समझाने के लिए कि उससे यह सब नहीं हो पाएगा.
अभिर चारू का हाथ पकड़कर उससे अपने दिल की बात कहता है.
वहीं अरमान के घर में एक बॉक्स पहुंचता है, जिसे देखकर सबके होश उड़ जाते है.