/newsnation/media/media_files/2024/12/08/nTiH0yf0WLfHLldEoBCl.jpg)
Bhojpuri Actress
Bhojpuri Actress: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. फिर चाहे वो खेसारी लाल-काजल राघवानी हो या फिर निरुआ और आम्रपाली. फैंस को जो जोड़ी पसंद आती है, उनका नाम अक्सर साथ जोड़ देते है. आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम भोजपुरी सुपरस्टार के साथ जोड़ा गया इतना ही नहीं एक्टर की पत्नी ने तो एक्ट्रेस पर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने और फिर अवॉर्शन करवाने तक का लांछन लगा दिया था. चलिए जानते हैं, इस एक्ट्रेस के बारे में...
इस एक्ट्रेस पर लगे लांछन
दरअसल, शादीशुदा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के अफेयर की चर्चा हर ओर की जाती थी. दोनों के अफयेर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. ऐसे में एक्ट्रेस पर पवन सिंह की पत्नी ने ज्योति सिंह ने प्रेग्नेंट होने और अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. वहीं, अक्षरा ने इन आरोपों पर खुलकर बात की और इसे झूठा बताया. अक्षरा न कहा- 'प्रेग्नेंसी के आरोप से मुझे दुख हुआ, मैं आपकी दशा समझ रही हूं लेकिन आप अपनी न्याय की उम्मीद में एक लड़की पर आरोप लगा रही हैं. मैं चुप थी, क्योंकि एक लड़की की बात है, तब भी जब शादी हो रही थी और आज भी जब सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब जवाब देना पड़ेगा.'
अक्षरा से ज्योती ने मांगी मदद
बता दें, पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों ज्योति (Jyori Singh) के साथ तलाक को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में अक्षरा ने बताया कि पवन के साथ तलाक की कार्यवाही के दौरान ज्योति ने एक बार उनसे मदद मांगी थी. अक्षरा ने कहा- 'ज्योति ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या तुम हमारे लिए गवाही दोगी? मुझे उससे बहुत सहानुभूति है. मैं उसका दर्द समझती हूं, उसने क्या-क्या सहा है.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के ससुर ने अफवाहों के बीच किसे मारा ताना, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'बेवकूफ कम दिमाग के...',