ऐश्वर्या राय के ससुर ने अफवाहों के बीच किसे मारा ताना, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'बेवकूफ कम दिमाग के'

Amitabh Bachchan Post: ऐश्वर्या राय के ससुर यानी अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. एक्टर ने बिना सोचे खबर लिखने वालों पर निशाना साधा.

Amitabh Bachchan Post: ऐश्वर्या राय के ससुर यानी अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. एक्टर ने बिना सोचे खबर लिखने वालों पर निशाना साधा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aishwarya Amitabh

Amitabh Bachchan Post

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) के रिश्ते को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अफवाहे उड़ाई जा रही हैं. हालांकि इस कपल ने अब तक इन मामले में कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. वहीं कुछ दिनों पहले कपल की एक फंक्शन से फोटो सामने आई थी, जिसके बाद कई लोगों की बोलती बंद हो गई. लेकिन इन सबके बीच ऐश्वर्या राय के ससुर यानी अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. एक्टर ने बिना सोचे खबर लिखने वालों पर निशाना साधा है. 

Advertisment

बिग बी ने किस पर साधा निशाना

अमिताभ बच्चन ने आज अपने व्लॉग पर एक नोट लिखा है, जिसमें  'बेवकूफों और कम दिमाग वाले लोगों' के बारे में बात की गई है. उन्होंने लिखा- ''बेवकूफ और सीमित दिमाग वाले - इस दुनिया में ऐसे लोगों की कभी कमी नहीं है। वे अपनी निजी, बिना दिमाग वाली, आधी-बुद्धि वाली ऐसी कमियों को छिपाने के लिए हर दिन अपने खुद के मूर्खतापूर्ण नकली प्रोडक्ट बनाते और छापते हैं।' हालांकि उन्होंने कोई और बात नहीं कही। उन्होंने बस यह कहते हुए खत्म किया- मेरा प्यार.'

amitabh post

अमिताभ बच्चन ने किस ओर किया इशारा

वहीं अमिताभा बच्चन ने एक्स पर भी एक ट्विट किया है. उन्होंने लिखा- 'कुछ भी बनाने वाले हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, वे अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं.' वहीं, अब बिग बी के इन पोस्ट को लोग ऐश्वर्या और अभिषेक से जोड़ रहे हैं. लोगों का कहना हैं कि अफवाह फैलाने वालों को बिग बी ने मुहतोड़ जवाब दिया है. बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर अफवाह अनंत अंबानी और राधिका की शादी के बाद से फैलने लगी, क्योंकि एक्ट्रेस बिग बी के परिवार के साथ नजर नहीं आई थीं. 

ये भी पढ़ें- करीना-शाहीद से लेकर इन बड़े स्टार्स के प्राइवेट Video हुए लीक, किसी ने उतारे कपड़े तो कोई लिप-लॉक करता दिखा

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Amitabh Bachchan Aishwarya Rai Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan abhishek bachchan aishwarya rai divorce Amitabh Bachchan Blog Actress Aishwarya Rai मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment