सपना चौधरी ने किया ऐसा नागिन डांस, बीन की धुन पर ऐसे बलखाई कमर

सपना चौधरी की हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सपना 'घूंघट की ओट में' जबरदस्त नागिन डांस करती हुई नजर आ रही है. सपना का ये डांस देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए है.

सपना चौधरी की हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सपना 'घूंघट की ओट में' जबरदस्त नागिन डांस करती हुई नजर आ रही है. सपना का ये डांस देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है. उनके डांस के चर्चे ना सिर्फ हरियाणा में होते है, बल्कि उनके डांस का डंका विदेशों में भी बजता है. उनके डांस और ठुमकों का दीवाना पूरा देश है. इसका अंदाजा आप उनके डांस पर जमा होने वाली भीड़ को देखकर लगा सकते हैं. सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है जिसमें सपना चौधरी राज मवार के गाने 'घूंघट की ओट में' पर नागिन डांस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

नागिन डांस करती आई नजर 

इस वीडियो में सपना चौधरी लाल और सुनहरे रंग के सूट में गजब लग रही हैं. इस सूट में वो काफी ज्यादा जबरदस्त नजर आ रही हैं. लोगों ने उनका डांस देखकर उनपर पैसों की बरसात करनी शुरु कर दी है. सपना चौधरी के स्टेज शोज में आपको हर उम्र हर तरह के महिला पुरुष दोनों देखने को मिलेंगे. इस गाने को लिखा है नवीन ने और म्यूजिक विराज बंधु ने दिया है। यह गाना एल्बम 'मेरा चांद' से लिया गया है.

इतने आए व्यूज

गाने के व्यूज की बात करें तो इस पर 4.1M व्यूज आ चुके है. सपना का डांस देखकर फैंस खुद पर काबू नहीं कर पा रहे है. गाने का नाम  'घूंघट की ओट में' है. जिसमें वो घूंघट कर के जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. 

ये भी पढ़ें-   इस एक्ट्रेस के लिए मुंबई में घर मिलना हुआ मुश्किल, लोगों ने पूछा - 'हिंदू हो या मुस्लिम'

ये भी पढ़ें-  'इसे नाजायज रिश्ता कहते हैं...', बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ दिखी हिना खान, तो लोगों ने उठा दिए रिश्ते पर सवाल

यूजर ने किए कमेंट 

वहीं इसपर फैंस तेजी से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका डांस काफी अच्छा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आप हरियाणा में टॉप पर है. तीसरे यूजर ने लिखा- आप इस सूट में काफी अच्छी लग रही है.  

ये भी पढ़ें-   प्रेमानंद महाराज ने बताया कौन होगा उनकी फिल्म में किरदार, बाबाओं पर बन रही फिल्मों पर दिया ऐसा जवाब

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की आंखों में खोया भोजवुड, नीली आंखों वाली पर बनाया नया गाना

Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें sapna choudhary dancer sapna choudhary sapna choudhary dance video Sapna Choudhary dance Sapna Choudhary dancing queen Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary
      
Advertisment