महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की आंखों में खोया भोजवुड, नीली आंखों वाली पर बनाया नया गाना

महाकुंभ 2025 में अगर कोई सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, तो वो हैं 'नीली आंखों वाली' वायरल गर्ल मोनालिसा. जिसकी आंखों का हर कोई दीवाना हो रहा है.

महाकुंभ 2025 में अगर कोई सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है, तो वो हैं 'नीली आंखों वाली' वायरल गर्ल मोनालिसा. जिसकी आंखों का हर कोई दीवाना हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मोनालिसा

मोनालिसा

महाकुंभ में इंदौर से माला बेचने पहुंची एक लड़की काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसकी नीली आंखों का हर कोई दीवाना हो रहा है. मोनालिसा के आए दिन नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है, जो कि मध्य प्रदेश के इंदौर से अपनी फैमिली संग रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए महाकुंभ आई है. वहीं अब उनकी खूबसूरत आंखों पर भोजपुरी वाले भी फिदा हो गए है. 

Advertisment

महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा

हाल ही में मोनालिसा पर एक नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका नाम 'महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा.' इस गाने को सिंगर अहमद राज ने गाया हैं. वहीं गाने के बोल प्रकाश परवाना ने लिखे हैं. इसके अलावा इस गाने में मोनालिसा की कई वीडियो भी हैं. ऐसा ही एक और भोजपुरी गाना हैं, जिसे मोनालिसा पर राजन रंगीला ने गाया है. 

गाने पर आए इतने व्यूज

गाने के बोल हैं- कुंभ के मेला में हिलवले बाडू. इस गाने के बोल मन्नू बादशाह ने लिखे हैं और म्यूजिक रवि प्रकाश का है. गाने को यूट्यूब पर अब तक 78K लोग देख चुके हैं. बता दें कि यह पहला गाना नहीं है. जो कि मोनालिसा पर बना हो. इससे पहले भी उनपर कई गानें बन चुके है. 

नीली नीली अंखिया

वहीं एक गाना तो उनकी खूबसूरत नीली आंखों पर भी बन चुका है. जिसका नाम- 'नीली नीली अंखिया' है. इस गाने को संदीप मिश्रा और प्रतिभा राज ने गाया है. इस गाने के बोल कृष्णा कैचा ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा का है. 

आंखों  की वजह से छोड़ा महाकुंभ 

वहीं अब उनकी खूबसूरत आंखों की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है. महाकुंभ में उनके साथ फोटो और वीडियो लेने वाले लोगों की लाइन लग चुकी हैं. जिसकी वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं और महाकुंभ से चली भी गई थी. वहीं उनकी हाल ही में एक और वीडियो सामने आई थी. जिसमें उनका मेकओवर होता नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस के लिए मुंबई में घर मिलना हुआ मुश्किल, लोगों ने पूछा - 'हिंदू हो या मुस्लिम'

ये भी पढ़ें-  'इसे नाजायज रिश्ता कहते हैं...', बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ दिखी हिना खान, तो लोगों ने उठा दिए रिश्ते पर सवाल

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Mahakumbh 2025 Monalisa Viral Video monalisa viral girl mahakumbh girl viral video monalisa bhojpuri songs Viral Bhaili Monalisha song
      
Advertisment