Nawazuddin Siddiqui News: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खबर सामने आई है कि नवाजुद्दीन थाईलैंड पहुंच चुके हैं और वहां वह अगले 25 दिनों तक शूटिंग करेंगे. यह शूटिंग उनके एक नए प्रोजेक्ट के लिए हो रही है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.
बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों लगातार एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त चल रहे हैं. उनके अभिनय की खासियत यही है कि वह हर किरदार को अपने अंदाज में जीवंत बना देते हैं. इसी वजह से दर्शक उनके हर नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं.
थाईलैंड में होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार नवाजुद्दीन का शूटिंग शेड्यूल थाईलैंड में रखा गया है. शूटिंग 25 दिनों तक चलेगी और इसमें कई महत्वपूर्ण सीन फिल्माए जाएंगे. हालांकि फिल्म या वेब सीरीज का नाम अभी तक ऑफिशियल रूप से सामने नहीं आया है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि यह एक अलग तरह की कहानी होने वाली है, जिसमें नवाज का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे, रोमांस और थ्रिल का होगा डोज
फैंस कर रहे हैं अपडेट का इंतजार
नवाजुद्दीन के फैंस अब बेसब्री से इस प्रोजेक्ट से जुड़ी और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस खबर को शेयर कर रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर यह किस तरह की कहानी होगी.
अलग किरदारों के लिए जाने जाते हैं नवाज
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हटके किरदारों के लिए जाने जाते हैं. चाहे ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ हो, ‘सेक्रेड गेम्स’ या ‘मंटो’, हर रोल में उन्होंने खुद को साबित किया है. ऐसे में थाईलैंड में हो रही यह शूटिंग उनके अगले धमाके की ओर इशारा कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट आई सामने, सारा-आदित्य की फिल्म इस दिन मचाएगी थिएटर्स में धमाल
अब देखना दिलचस्प होगा कि नवाज इस बार किस अवतार में नजर आते हैं और दर्शकों को किस तरह की कहानी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हारे बिना दो साल हो गए मां', माधुरी दीक्षित ने भावुक होकर दी मां को श्रद्धांजलि