Metro In Dino Movie Release Date: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट का आखिरकार ऐलान हो गया है। इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म को अनुराग बसु निर्देशित कर रहे हैं, जो अपनी कहानी कहने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. मेकर्स ने आज ऑफिशियली इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा की है.
कई सितारों से सजी है फिल्म की स्टारकास्ट
यह फिल्म सिर्फ सारा और आदित्य की जोड़ी तक सीमित नहीं है. इसमें पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे कई बड़े कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यानी यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें हर किरदार एक अलग कहानी लेकर आएगा.
मॉडर्न रिलेशनशिप्स की झलक
फिल्म का प्लॉट शहरी जिंदगी में बदलते रिश्तों पर आधारित है. इसमें आज के समय के मॉडर्न रिलेशनशिप्स, इमोशन्स और इंसानी कनेक्शन को बखूबी दिखाया जाएगा. अनुराग बसु की फिल्में पहले भी अपने इमोशनल टच और रियलिस्टिक अप्रोच के लिए सराही जाती रही हैं, ऐसे में मेट्रो इन दिनों से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
पहले भी हिट रही है 'लाइफ इन अ मेट्रो'
गौरतलब है कि मेट्रो इन दिनों को 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' की स्पिरिचुअल सीक्वल माना जा रहा है. हालांकि इसकी कहानी पूरी तरह से अलग होगी लेकिन थीम उसी तरह की होगी जिसमें महानगरों की ज़िंदगी और रिश्तों की पेचीदगियों को दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे, रोमांस और थ्रिल का होगा डोज
क्या कहती है फिल्म की टीम
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अनुराग बसु ने कहा कि यह फिल्म हर दर्शक के दिल को छू जाएगी. कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस, दिल छू लेने वाली कहानियां और दमदार संगीत इस फिल्म की जान होंगे.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की नई सेंसेशन बनीं Sreeleela, कार्तिक आर्यन संग अफेयर की खबरों से मचा हलचल