बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आज अपनी मां स्नेहलता दीक्षित को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए माधुरी ने अपनी मां को 'हमेशा दिल में बसने वाली' कहा. इस पोस्ट में उनकी मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी देखी जा सकती है.
माधुरी ने लिखा- 'Forever in my heart'
माधुरी दीक्षित ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'Forever in my heart.' इस छोटे लेकिन गहरे संदेश के साथ उन्होंने अपनी मां के प्रति अपने जज्बातों को जाहिर किया. यह पोस्ट पढ़कर फैंस भी इमोशनल हो गए और कमेंट्स में माधुरी को ढेर सारा प्यार और सहानुभूति दे रहे हैं.
2023 में हुआ था स्नेहलता दीक्षित का निधन
माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन 12 मार्च 2023 को हुआ था. उस समय माधुरी ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी मां शांतिपूर्वक दुनिया छोड़ गईं. उस समय भी उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ अनमोल पलों की झलक फैंस से साझा की थी.
ये भी पढ़ें: Mufasa से लेकर Moana 2 तक इस OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये शानदार एनिमेटेड फिल्में, देखिये पूरी लिस्ट
मां के बेहद करीब थीं माधुरी
माधुरी दीक्षित हमेशा अपनी मां के बेहद करीब रहीं हैं. वह कई बार इंटरव्यू में यह कह चुकी हैं कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और ताकत थीं. फिल्मी करियर के साथ निजी जीवन में भी उन्होंने अपनी मां से कई महत्वपूर्ण सीखें ली थीं.
फैंस भी हुए भावुक
माधुरी दीक्षित की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए. कई लोगों ने अपनी भावनाएं साझा कीं और माधुरी को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी. कुछ लोगों ने लिखा- 'मां कभी जाती नहीं, बस अदृश्य हो जाती हैं. वे हमेशा आपके साथ हैं.'
ये भी पढ़ें: इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे, रोमांस और थ्रिल का होगा डोज
माधुरी दीक्षित का यह भावुक पोस्ट एक बार फिर याद दिलाता है कि मां का प्यार और उनका साथ किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे अनमोल होता है.
ये भी पढ़ें: 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज डेट आई सामने, सारा-आदित्य की फिल्म इस दिन मचाएगी थिएटर्स में धमाल