Munawar Faruqui B'day: स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुनव्वर फारुकी काफी रियलिटी शो में बतौर गेस्ट भी जा चुके हैं. मुनव्वर का जन्म गुजरात के जूनागढ़ में 28 जनवरी 1992 में मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनकी जिंदगी काफी विवादों से भरी हुई रही है. आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताएंगे.
5वीं क्लास तक पढ़ें हैं मुनव्वर
मुनव्वर फारूकी ने बचपन से ही बहुत सी परेशानियों का सामना किया है. उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक वह सिर्फ 5वीं क्लास तक ही पढ़े हैं. जिसके बाद उन्होंने गिफ्ट शॉप में काम किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो सिर्फ 14 साल के थे, तो उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी. जिसका उनपर काफी ज्यादा असर पड़ा था. उन्होंने बताया कि अंतिम समय में वो अपनी मां को देख भी नहीं पाए.
इस मामले में खाई जेल की हवा
मुनव्वर फारूकी की जिंदगी काफी विवादों से भरी रही हैं. साल 2021 में वह कानूनी पचडे़ में भी फंस चुके हैं क्योंकि उन पर आरोप था कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम भी किया था. फारूकी ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में विवादित कमेंट किया था. जिसकी वजह से उनके खिलाफ FIR हो गई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए बूढ़े चाचा, वीडियो पर आ चुके हैं 70 लाख से ज्यादा व्यूज
पत्नी को दिया धोखा
इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. उनके अफेयर के किस्से भी काफी ज्यादा सुनने को मिले थे. आयशा खान ने भी मुनव्वर पर मैरिड होते हुए भी किसी और को डेट करने का इल्जाम लगाया था. आयशा ने ये भी बताया था कि उन्होंने नाजिला के लिए अपनी एक्स वाइफ को भी धोखा दिया था. इसके बाद से ही उनकी लाइफ काफी ज्यादा बदल गई थी.
ये भी पढ़ें- 'मैं और मेरी पत्नी बहुत अलग हैं...', अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना और अपने रिश्ते के बारे में कही ये बात
ये भी पढ़ें- बचपन में अपना नाम बदलकर स्कूल जाती थी ये एक्ट्रेस, 6 साल की उम्र में गाया पहला गाना