/newsnation/media/media_files/2025/01/28/TrGh6HTfmOx1FpEiGl5j.jpg)
श्रुति हासन
साउथ सुपरस्टार की बड़ी बेटी आज (28 जनवरी) अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने साउथ से लेकर बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपना हाथ अजमाया है. एक्ट्रेस का जन्म 28 जनवरी 1986 में तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. वह एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर, म्यूजिक कमंपोजर, राइटर और एक मॉडल भी हैं. उन्होंने 6 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म में पहली बार गाना गाया था.
इस फिल्म में गाया पहला गाना
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन की. जिन्होंने सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई है. एक्ट्रेस आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही है. श्रुति हासन ने 6 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘चाची 420’ में पहली बार गाना गाया था.
स्कूल में बदला नाम
श्रुति हासन हिंदी के अलावा इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाएं बोल सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 साल की उम्र में स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था. श्रुति हासन ने चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है. अपने स्कूली दिनों में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. इसका कारण ये था कि वो अपनी पहचान को छुपाना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने अपना नाम बदला और अपना नया नाम पूजा रामचंद्रन कर लिया था.
इस क्रिकेटर संग जुड़ा था नाम
श्रुति हासन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक समय क्रिकेटर सुरेश रैना संग उनके अफेयर की खबरें थीं. सुरेश रैना को श्रुति से प्यार हो गया था, लेकिन दोनों की बातें ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई. हालांकि इसके बाद सुरेश रैना ने शादी कर ली. इसके बाद एक्ट्रेस का नाम उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड माइकल कोर्सल के साथ भी जुड़ा. वहीं ये रिलेशनशिप भी 2019 में खत्म हो गया.
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
उन्होंने सोहम शाह निर्देशित फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जिसके बाद वह 'गब्बर सिंह', 'बालूपू', 'रेस गुर्रम', 'श्रीमंथुडु', 'प्रेमम', 'क्रैक' और बहन होगी तेरी जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए बूढ़े चाचा, वीडियो पर आ चुके हैं 70 लाख से ज्यादा व्यूज