'मैं और मेरी पत्नी बहुत अलग हैं', अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना और अपने रिश्ते के बारे में कही ये बात

बॉलीवुड में बेस्ट कपल कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते है. वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने रिश्ते के बारे में बात की है.

बॉलीवुड में बेस्ट कपल कहे जाने वाले अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते है. वहीं हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने रिश्ते के बारे में बात की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार -ट्विंकल खन्ना

Akshay- Twinkle Relationship:  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. एक्टर को काफी लंबे टाइम बाद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी मिलती हुई नजर आ रही है. अक्षय कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अब बतौर राइटर काम कर रही हैं. वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने और अपने पति के राजनीतिक विचारधारा पर बात की है. तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ खुलासे किए हैं. 

Advertisment

'स्टार वाइफ जैसी कोई चीज होती'

ट्विंकल खन्ना ने एक मीडिया संस्थान में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा- 'किसी भी इंटरव्यू में बैठते ही पूछा जाता है कि आप स्टार वाइफ है तो आपको कैसा लगता है. सबसे पहले मन में यह ख्याल आता है कि रिपोर्ट की उंगली पर हमला कर दूं. फिर मैं शांति से जवाब देती हूं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि स्टार वाइफ जैसी कोई चीज होती है.'

'वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं'

इसके आगे उन्होंने बताया,  '20 साल से इस तरह के सवालों से चिढ़ पैदा होने के बाद अब मैंने रिएक्ट करना सीख लिया है. मुझसे अक्सर मेरी और अक्षय की राजनीतिक सोच के बारे में सवाल किया जाता है. ये बिल्कुल ऐसा लगता है कि लोग सोचते हैं कि वो मेरे पति नहीं बच्चे हैं, जो मेरी हर बात सुनेंगे. मैं बोलूंगी, बेटा जी रोड की लेफ्ट साइड में चलो तो मैं आपको प्यार से एक फ्रूटी दूंगी.'

मैं और मेरी पत्नी काफी अलग हैं- अक्षय कुमार

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि, 'मैं और मेरी पत्नी काफी अलग हैं. मैं दक्षिणपंथी विचारधारा रखता हूं. वहीं, वह वामपंथी सोचती हैं.' बता दें कि विचारों के अंतर को कपल ने खुशी-खुशी स्वीकार किया है. दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- बचपन में अपना नाम बदलकर स्कूल जाती थी ये एक्ट्रेस, 6 साल की उम्र में गाया पहला गाना

ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर का डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए बूढ़े चाचा, वीड‍ियो पर आ चुके हैं 70 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज

 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Twinkle Khanna akshay Kumar Twinkle Khanna news Akshay Kumar and Twinkle Khanna Akshay-Twinkle relationship Akshay political stance
      
Advertisment