फिल्मों में काम ना करने पर मृणाल ठाकुर ने कही ये बात, बोली- 'मां-बाप को नहीं पसंद किसिंग सीन'

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि वो फिल्मों में काम क्यों नहीं कर रही है. जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को आज किसी पहचान की जरूरत नही हैं. एक्ट्रेस अपने हर करिदार को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिल्मों में काम क्यों नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है. 

Advertisment

माता-पिता को नहीं पसंथ थे किसिंग सीन

उन्होंने बताया कि फिल्मों में किसिंग सीन होते है जो कि उनके माता-पिता को पसंद नहीं थे. जिसके बाद उनके माता-पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. लेकिन एक समय ऐसा आया था कि उन्हें अपने माता-पिता से बात करनी पड़ी.  मृणाल ने बताया कि मैं डरी हुई थी. मैं सिर्फ फिल्मों को ना कह रही थी, लेकिन कब तक न कहती.

 

ये भी पढ़ें- शा कोप्पिकर ने बेटी के साथ संगम में लगाई आस्था कि डुबकी, शेयर क‍िया वीडियो

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, माथे पर चंदन लगाए शेयर की फोटो

फिल्म छोड़ती रही एक्ट्रेस

मृणाल ने बताया कि मैं एक फिल्म करने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन मुझे वह छोड़नी पड़ी क्योंकि उसमें किसिंग सीन शामिल थे. हालांकि एक कलाकार के रुप में आपको तैयार रहने की जरूरत है. कभी-कभी यह सीन और स्क्रिप्ट की मांग होती है. अगर आप सहज नहीं हैं, तो आप बता सकते हैं. इसके बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन मैं फिल्में छोड़ती रही. हालांकि इसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनकी इस बात की रिस्पेक्ट भी कर रहे है. 

ये भी पढ़ें- 'जनता को अश्लीलता पसंद है', रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो पर बोले अन्नू कपूर

ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha में दीपिका पादुकोण ने बच्चों को दिए टिप्स, पीएम मोदी ने की तारीफ

 

 

 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें actress mrunal thakur mrunal thakur interview mrunal thakur films mrunal thakur instagram mrunal thakur news Mrunal Thakur Viral mrunal thakur jersey mrunal thakur family
      
      
Advertisment