टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को आज किसी पहचान की जरूरत नही हैं. एक्ट्रेस अपने हर करिदार को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिल्मों में काम क्यों नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है.
माता-पिता को नहीं पसंथ थे किसिंग सीन
उन्होंने बताया कि फिल्मों में किसिंग सीन होते है जो कि उनके माता-पिता को पसंद नहीं थे. जिसके बाद उनके माता-पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. लेकिन एक समय ऐसा आया था कि उन्हें अपने माता-पिता से बात करनी पड़ी. मृणाल ने बताया कि मैं डरी हुई थी. मैं सिर्फ फिल्मों को ना कह रही थी, लेकिन कब तक न कहती.
ये भी पढ़ें- ईशा कोप्पिकर ने बेटी के साथ संगम में लगाई आस्था कि डुबकी, शेयर किया वीडियो
ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, माथे पर चंदन लगाए शेयर की फोटो
फिल्म छोड़ती रही एक्ट्रेस
मृणाल ने बताया कि मैं एक फिल्म करने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन मुझे वह छोड़नी पड़ी क्योंकि उसमें किसिंग सीन शामिल थे. हालांकि एक कलाकार के रुप में आपको तैयार रहने की जरूरत है. कभी-कभी यह सीन और स्क्रिप्ट की मांग होती है. अगर आप सहज नहीं हैं, तो आप बता सकते हैं. इसके बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन मैं फिल्में छोड़ती रही. हालांकि इसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, तो कुछ उनकी इस बात की रिस्पेक्ट भी कर रहे है.
ये भी पढ़ें- 'जनता को अश्लीलता पसंद है', रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो पर बोले अन्नू कपूर
ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha में दीपिका पादुकोण ने बच्चों को दिए टिप्स, पीएम मोदी ने की तारीफ