एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, माथे पर चंदन लगाए शेयर की फोटो

Mahakumbh 2025: फिल्म निर्माता एकता कपूर महाकुंभ पहुंच गई हैं. जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'महाकुंभ'.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एकता कपूर

एकता कपूर

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. जहां लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ वहां पहुंच रही है और संगम में स्नान कर रही है. आम आदमी के साथ ही कई सेलेब्स भी महाकुंभ पहुंच चुके है. वहीं अब हाल ही में फिल्म निर्माता एकता कपूर भी महाकुंभ पहुंच चुकी है. जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह महाकुंभ में अपनी टीम के साथ नजर आ रही है. 

Advertisment

अपनी टीम के साथ आईं नजर

एकता ने जो वीडियो शेयर की हैं उसमें टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह संगम नदी में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही है. इसके  अलावा वह बोट राइड भी एंजॉय करती नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ'. इसके अलावा उन्होंने माथे  पर चंदन लगाकर फोटो भी शेयर की है. 

सोनल चौहान भी पहुंची महाकुंभ

एकता कपूर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान भी महाकुंभ पहुंची है. उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए अपनी फोटो शेयर की है. जिसमें वो घाट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम् वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्.'

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'मैं हमेशा साध्वी रहूंगी'

पूजा -अर्चना करती आईं नजर

वह मां गंगा कू पूजा-अर्चना भी करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष पहने फोटोज शेयर की है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें- मॉडर्न जमाने में भी किचन तक सिमटकर रह गई 'मिसेज' की कहानी, इन कारणों से लोगों को आ रही पसंद

ये भी पढ़ें- कॉपी निकला रणवीर इलाहाबादिया का अश्लील सवाल, यूट्यूबर ने इस इंग्लिश शो से चुराया

Mahakumbh 2025 Shahi Snan Entertainment News in Hindi Mahakumbh 2025 News in Hindi Ektaa Kapoor Maha Kumbh Mahakumbh 2025 Ekta Kapoor latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment