/newsnation/media/media_files/2025/02/11/U7A2XDJN2MwF4yegtEfx.jpg)
एकता कपूर
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. जहां लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ वहां पहुंच रही है और संगम में स्नान कर रही है. आम आदमी के साथ ही कई सेलेब्स भी महाकुंभ पहुंच चुके है. वहीं अब हाल ही में फिल्म निर्माता एकता कपूर भी महाकुंभ पहुंच चुकी है. जिसकी वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह महाकुंभ में अपनी टीम के साथ नजर आ रही है.
अपनी टीम के साथ आईं नजर
एकता ने जो वीडियो शेयर की हैं उसमें टीवीएफ के संस्थापक अरुणभ कुमार भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह संगम नदी में डुबकी लगाती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा वह बोट राइड भी एंजॉय करती नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'महाकुंभ'. इसके अलावा उन्होंने माथे पर चंदन लगाकर फोटो भी शेयर की है.
सोनल चौहान भी पहुंची महाकुंभ
एकता कपूर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान भी महाकुंभ पहुंची है. उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते हुए अपनी फोटो शेयर की है. जिसमें वो घाट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम् वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्.'
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'मैं हमेशा साध्वी रहूंगी'
पूजा -अर्चना करती आईं नजर
वह मां गंगा कू पूजा-अर्चना भी करती हुई नजर आ रही है. उन्होंने माथे पर तिलक और गले में रुद्राक्ष पहने फोटोज शेयर की है. जो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें-मॉडर्न जमाने में भी किचन तक सिमटकर रह गई 'मिसेज' की कहानी, इन कारणों से लोगों को आ रही पसंद
ये भी पढ़ें-कॉपी निकला रणवीर इलाहाबादिया का अश्लील सवाल, यूट्यूबर ने इस इंग्लिश शो से चुराया