लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

मॉडर्न जमाने में भी किचन तक सिमटकर रह गई 'मिसेज' की कहानी, इन कारणों से लोगों को आ रही पसंद

Mrs. Movie: इन दिनों दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायरेक्शन तक की खूब तारीफ की जा रही है. चलिए जानते हैं इसे देखने के कारणों के बारे में-

Mrs. Movie: इन दिनों दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायरेक्शन तक की खूब तारीफ की जा रही है. चलिए जानते हैं इसे देखने के कारणों के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
mrs

Image Source- Social Media

Mrs. Movie: दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs. ओटीटी पर जब से स्ट्रीम की गई है, हर तरफ बस इसकी ही चर्चा की जा रही है. आरती कदव (Arati Kadav) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में बताई गई है, जिसकी शादी हो जाती है और उसकी जिंदगी सिलबट्टे में चटनी पीसने और किचन में खाना बनाने तक सिमटकर रह जाती है. वो अपना सारा जीवन घरवालों की देखभाल में बिता देती है और अपने सपनों को भूल जाती है.  तो चलिए आपको फिल्म के उन पहलुओं के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से इस फिल्म को देखना जरूरी हो जाता है. 

Advertisment

सोशल मैसेज देती है फिल्म

फिल्म Mrs. सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि एक सोशल मैसेज भी देती है. जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला शादी के बाद ससुराल जाती है तो उसके मन में कई सवाल, ख्वाहिशें होती है, लेकिन वो सब भूलकर बस परिवार को संभलने में लग जाती है. वैसे जो इस फिल्म में दिखाया गया है वो जरूरी नहीं की हर महिला के साथ होता हो, लेकिन हम जिस समाज में हैं, अधिकतर महिलाओं को इससे गुजरना पड़ता है. 

औरतों पर निर्भर होते हैं पुरुष

फिल्म में दिखाया गया है कि सान्या के पति से लेकर उनका ससुर भी उनके ऊपर ही निर्भर होता है. वो सुबह हाथ में पानी देने से लेकर बिस्तर के पास चप्पल लाकर रखने तक का काम करती है. इसमें आप देखेंगे कि कैसे आदमी अपनी छोटी से छोटी जरूरतों के लिए औरतों पर निर्भर होता है. वहीं, इस चीज का क्रडिट भी वो उन्हें नहीं देते हैं. 

एक तरह के शोषण को दिखाने का अलग अंदाज

महिलाओं पर शोषण या अत्याचार से जुड़ी कई तरह फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं. लेकिन इस फिल्म में आपको महिलाओं पर हो रहे एक तरह के शोषण का अलग अंदाज दिखेगा. इसमें महिला के साथ दिनभर में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को संजोया गया है जो एक तरह से उसका शोषण ही करती हैं.  जब आप फिल्म देखेंगे तो एक्ट्रेस के साथ हो रही हिंसा को उन महिलाओं के साथ जोड़ पाएंगे जो असल में इन सब चीजों से गुजर रही हैं या गुजर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- कॉपी निकला रणवीर इलाहाबादिया का अश्लील सवाल, यूट्यूबर ने इस इंग्लिश शो से चुराया

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Sanya Malhotra actress sanya malhotra Sanya Malhotra Movie mrs movie
      
Advertisment