ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- 'मैं हमेशा साध्वी रहूंगी'

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनहोंने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनहोंने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी (Photo: Social Media)

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. ममता की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंनो कहा है कि वो साध्वी ही रहेंगी. 

'मैं हमेशा साध्वी रहूंगी'

Advertisment

उन्होंने वीडियो में कहा- 'मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं. आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं, मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी. मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था. लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था. चाहें वो शंकराचार्य हों, या कोई और हों. मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था.'

25 साल की तपस्या

ममता कुलकर्णी ने कहा कि मेकअप और बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है. लेकिन मैंने 25 साल तपस्या की. मैं खुद गायब रही. मुझे लेकर लोग प्रतिक्रिया देते हैं कि मैं ये क्यों करती हूं, या वो क्यों करती हूं. नारायण तो संपन्न हैं, वो भगवान हैं, महायोगी हैं, लेकिन देवता भी मेरे सामने अपने श्रंगार में आए थे.

गुरु के बराबर कोई नहीं 

इसके आगे उन्होंने कहा कि एक शंकराचार्य ने कहा कि ये दो अखाड़ों के बीच ममता फंस गई. लेकिन मेरे गुरू स्वामी चैतन्य गगन गिरी महाराज हैं, जिनके सानिध्य में मैंने 25 साल तपस्या की है. उनकी बराबरी में मुझे कोई नहीं दिखता. मेरे गुरू बहुत ऊंचे हैं. सब में अहंकार है, आपस में झगड़ रहे हैं. मुझे किसी कैलाश या हिमालय में जाने की जरूरत नहीं है. सब ब्रह्मांड मेरे सामने है. 

लोगों को ब्रह्म विद्या के बारे में नहीं पता

ममता ने कहा कि आज मेरे महामंडलेश्वर बनने से जिनको आपत्ति हो गई है, चाहें वो हिमांगी हों या कोई और, मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगी. इन लोगों को ब्रह्म विद्या के बारे में कुछ नहीं पता है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का सम्मान करती हूं.

25 साल से चंडी की अराधना की

ममता ने कहा कि जहां तक पैसे के लेन-देन की बात है, मुझसे 2 लाख रुपए मांगे गए थे लेकिन मैंने रूम के अंदर महामंडलेश्वर और जगदगुरुओं के सामने कहा था कि मेरे पास 2 लाख रुपए नहीं हैं. तब वहां पर बैठी हुईं महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपनी जेब से 2 लाख रुपए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को दिए थे. इसके ऊपर 4 करोड़ और 3 करोड़ देने वाली बाते हैं, मैंने कुछ नहीं किया. मैंने 25 साल से चंडी की आराधना की है. उन्होंने ही मुझे संकेत दिया कि मुझे इन सबसे बाहर होना चाहिए.

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni Mamta Kulkarni Latest News Mamta Kulkarni Exclusive News Mahakumbh 2025 News in Hindi mamta kulkarni mahamandaleshwar mamta kulkarni maha kumbh 2025 mamta kulkarni took sanyas
Advertisment