ईशा कोप्पिकर ने बेटी के साथ संगम में लगाई आस्था कि डुबकी, शेयर क‍िया वीडियो

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अपनी बेटी के साथ महाकुंभ पहुंच चुकी है. एक्ट्रेस ने इसकी वीडियो भी शेयर की है. हाल ही में फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर भी महाकुंभ में पहुंची थी.

Mahakumbh 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अपनी बेटी के साथ महाकुंभ पहुंच चुकी है. एक्ट्रेस ने इसकी वीडियो भी शेयर की है. हाल ही में फिल्म डायरेक्टर एकता कपूर भी महाकुंभ में पहुंची थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ईशा कोप्पिकर

ईशा कोप्पिकर

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में लगातार बॉलीवुड सेलेब्स का आना जाना लगातार चल रहा है. अब तक कई सितारे महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. अब हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंची है. जहां पर उन्होंने पवित्र स्नान किया है. ईशा ने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

Advertisment

महाकुंभ की वीडियो शेयर की 

वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं. एक फ्रेम में उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस को प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने क्लिप में महाकुंभ का भव्य नजारा भी दिखाया है. 

लिखा प्यारा कैप्शन

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “तीन जनरेशन, एक पवित्र क्षण. कुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाना, आस्था, परंपरा और आशीर्वाद को एक साथ अपनाना.” एक्ट्रेस ने सिनेमा में अपना सफर 1997 की तेलुगू फिल्म 'डब्ल्यू/ओ वी. वर प्रसाद' से शुरु किया. जिसमें वह एक्टर विनीत के साथ एक गाने में नजर आईं थी. 

2001 में एक्ट्रेस के तौर पर की शुरुआत

इसके बाद साल 2000 में उन्होंने खालिद मोहम्मद की फिल्म फिजा में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ एक छोटी भूमिका और प्रकाश झा की राहुल में एक आइटम नंबर के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. 2001 में उन्होंने अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी जर्नी शुरु की थी. 

एक्ट्रेस की लव लाइफ

उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभय निहलानी द्वारा निर्देशित फिल्म लव यू लोकतंत्र में देखा गया था. ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी. हालांकि, नवंबर 2023 में उनका तलाक हो गया. 

अब तक पहुंच चुके ये सेलेब्स

अब तक राजकुमार राव, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, मिलिंद सोमन, रेमो डिसूजा,  अदा शर्मा संजय मिश्रा, सोनल चौहान सहित कई सेलेब्स महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. बीते दिन टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान किया था. 

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, माथे पर चंदन लगाए शेयर की फोटो

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Isha Koppikar Isha Koppikar husband Isha Koppikar love story Isha Koppikar photos Isha Koppikar divorce Isha Koppikar films actress isha koppikar Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Shahi Snan
      
Advertisment