'परीक्षा पे चर्चा' की शुरुआत 10 फरवरी 2025 को हुई थी. इसके 8वें संस्करण की शुरुआत पीएम मोदी ने कर दी है. इसका पहला एपिसोड दिल्ली में स्थित सुंदर नर्सरी में शूट किया था. इसे विभिन्न सरकारी प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया गया था. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का अगला एपिसोड कल यानी 12 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण परीक्षा पे चर्चा करेंगी. जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की है.
काम करते-करते हो गई थी बेहोश
इस वीडियो में एक्ट्रेस बताती है- 'मैं बहुत ही शरारती बच्ची थी. सोफा, टेबल और कुर्सी पर कूदती- फांदती रहती थीं. उन्होंने कहा कि, कभी-कभी हम बहुत स्ट्रेस्ड हो जाते हैं, जैसे- मैं मैथ्स में बहुत वीक थी और आज भी हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मैं बस काम करती गई और फिर एक दिन ऐसा आया, जब मैं बेहोश हो गई थी. कुछ दिनों बाद में मुझे अहसास हुआ था कि, मुझे डिप्रेशन हुआ था. उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि, अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय उन्हें व्यक्त करना चाहिए.'
बच्चों को दी टिप्स
दीपिका ने बच्चों से कहा कि वे अपनी ताकत को विजुअलाइज करें और उसे पेपर पर लिखें. उन्होंने कहा, 'इन पेपर्स को देखने से ऐसा लगता है कि बहुत सी चीजों में आप अच्छे हैं. बच्चों को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि अपना बेस्ट दें, और आराम भी करें.'
मेंटल हेल्थ एडवोकेट हैं एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बिजनेसवुमन और मेंटल हेल्थ एडवोकेट भी हैं. वह अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी हमेशा खुलकर बात करती हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम कई एपिसोड्स में रिलीज किया जाएगा. इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के सेलेब्स नजर आएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/02/11/CAITfrtxvQmo2i3xQCb5.PNG)
पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने दीपिका पादुकोण की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा- 'सबसे आम विषयों में से एक जिस पर एक्जाम वॉरियर्स चर्चा करना चाहते है वह मानसिक स्वास्थय है. इसलिए, इस वर्ष की परीक्षा पे चर्चा में विशेष रूप से इस विषय को समर्पित एक एपिसोड है. जो कि कल यानी की 12 फरवरी को चलेगा और हमारे पास @deepikapadukone हैं. जो कि इस बात पर काफी पैशनेट हैं.'