तमिल कॉमेडी फिल्म Mookuthi Amman फेम अभिनया ने की सगाई, इमोशनल पोस्ट में कही ये बात

'मूकुति अम्मन' (Mookuthi Amman) एक्ट्रेस अभिनया (Abhinaya) ने सगाई का ऐलान एक इमोशनल पोस्ट के साथ किया है. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी खुशी साझा की है.

'मूकुति अम्मन' (Mookuthi Amman) एक्ट्रेस अभिनया (Abhinaya) ने सगाई का ऐलान एक इमोशनल पोस्ट के साथ किया है. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी खुशी साझा की है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
mookuthi amman actress abhinaya image

Photograph: (Social Media)

Mookuthi Amman: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अभिनया (Abhinaya), जिन्हें फिल्म 'मूकुति अम्मन' (Mookuthi Amman) से खास पहचान मिली थी, अब अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी सगाई (Engagement) का ऐलान एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए किया है.

Advertisment

इमोशनल पोस्ट में जताई खुशी

अभिनया ने अपनी सगाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- "Forever starts today" यानी 'हमेशा की शुरुआत आज से होती है'. इस खास पल को उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा कर खुशी जताई. पोस्ट में उनकी खुशी साफ झलक रही थी.

ये भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड 2025 में फिल्म 'सेक्टर 36' के लिए विक्रांत मैसी को मिला सम्मान, बोले-दिल से शुक्रगुजार हूं

फैंस और सेलेब्स दे रहे शुभकामनाएं

जैसे ही उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा की. सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई. फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी अभिनया को इस नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: आईफा 2025 में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री: 'इतनी शिद्दत से सबने IIFA को पाने की कोशिश की है' कहकर जीता दिल

लुक और बॉन्डिंग ने खींचा ध्यान

सगाई की तस्वीर में अभिनया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके पार्टनर के साथ उनकी बॉन्डिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. कपल की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छा गई है.

ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘छावा’ का जलवा, विक्की कौशल की फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'गदर 2' को पछाड़ा

वर्कफ्रंट पर भी एक्टिव हैं अभिनया

जहां एक तरफ उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. वहीं दूसरी ओर अभिनया अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी व्यस्त हैं. फैंस उन्हें जल्द ही फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने करोड़ों की डायमंड वॉच पहनकर खींचा सबका ध्यान, Patek Philippe घड़ी से बढ़ाया ग्लैमर 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें abhinaya engagement mookuthi amman actress
      
Advertisment