नेपाल के ये सितारें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहे धमाल, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड

Nepalese Actors In Bollywood: नेपाल में चल रहे तनाव के बीच, हम आपको उन नेपाली स्टार्स के बारे में बातएंगे जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासी पहचान बनाई है.

Nepalese Actors In Bollywood: नेपाल में चल रहे तनाव के बीच, हम आपको उन नेपाली स्टार्स के बारे में बातएंगे जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासी पहचान बनाई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
nepalese actors

nepalese actors Photograph: (Social Media)

Nepalese Actors In Bollywood: नेपाल में इस समय हालात ठीक नहीं है. तमाम GEN Z सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Nepal Protest) कर रहे हैं.  इस प्रदर्शन में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, इन प्रदर्शनकारी युवाओं को नेपाली सितारों का भी साथ मिल रहा है. ऐसे में हम आपको उन नेपाली स्टार्स के बारे में बातएंगे जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासी पहचान बनाई है. इनमें से एक एक्ट्रेस तो ऐसी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में धमाल मचाया और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े.

स्वस्तिमा खड़का (Swastima Khadka)

Advertisment

स्वस्तिमा नेपाल की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.  साल 2022 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'थिरमाली' में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक बार डांसर का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्हें 'रंग बिरंगी' आइटम सॉन्ग में डांस करते हुए भी देखा गया था. 

शिल्पा मास्की (Shilpa Maskey)

एक्ट्रेस शिल्पा मास्की एक नेपाली एक्ट्रेस हैं. शिल्पा ने न सिर्फ नेपाली फिल्मों बल्कि बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. शिल्पा को करण जौहर की  बॉलीवुड फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: खून से सने जूते की तस्वीर शेयर कर भावुक हुई मनीषा कोइराला, कहा- 'काला दिन है'

मनीषा कोइराला (Manisha Koira)

इस लिस्ट में मनीषा कोइराला का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता,. मनीषा बॉलीवुड की टॉप एक्टेस की लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन उन्होंनें अपने करियर 1989 में नेपाली फिल्म से किया था. दरअसल, एक्ट्रेस का जन्म नेपाल में हुआ था और उनका परिवार नेपाल की राजनीति में जाना-माना नाम है. मनीषा ने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'दिल से' ने तो बॉक्स ऑफिस के भी रिकोर्ड तोड़ दिए थे.

सुनील थापा (Sunil Thapa)

नेपाली इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सुनील थापा जिन्हें लोग विलेन के रोल में जानते हैं,  उन्होंने भी हिंदी फिल्मों में काम किया है. सुनील थापा ने मुंबई में मॉडलिंग की और फिर एक्टिंग पर कदम रखा. उन्हें प्रियंका चोपड़ा की फिल्म  'मैरी कॉम' से देशभर में पहचान बनाई थी. 

ये भी पढ़ें- विदेशी पति से तलाक ले रही ये फेमस सिंगर, क्या हो रही थी घरेलू हिंसा का शिकार?

ये भी पढ़ें-दो पत्नियों से तलाक, फिर 22 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा ये डायरेक्टर, प्राइवेट तस्वीरें भी हो गई थी वायरल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shilpa maski nepal protest Nepalese actors Manisha Koirala
Advertisment