/newsnation/media/media_files/2025/09/10/anurag-k-2025-09-10-08-51-54.jpg)
Anurag Kashyap Photograph: (Social Media)
Bollywood Director Love Life: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल है, जिन्होंने प्यार में उम्र नहीं देखी. कई ऐसी जोड़ियों हैं, जिनके पार्टनर उनसे 10, 20 साल बड़े हैं और वो खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. हम एक ऐसे ही जाने माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्होंने दो शादियां की थी, लेकिन दोनों ही नाकामयाब रही. इसके बाद उन्होंने अपने से 22 साल छोटी लड़की को डेट किया और खूब सु्र्खियां बटोरी. यहां तक कि उनकी कई प्राओइवेट फोटोज भी वायरल हुई. चलिए जानते हैं, कौन हैं वो-
कौन हैं ये फेमस डायरेक्टर?
हम बात करे रहे हैं ब्लैक फ्राइडे और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अनुराग कश्यप की, जो 10 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन (Anurag Kashyap Birthday) मना रहे हैं. अनुराग कश्यर की जितनी चर्चा उनकी फिल्मों के लिए होती है उतनी ही उनके लव अफेयर्स को लेकर भी होती है. अनुराग कश्यप ने साल 1997 में पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज से की थी. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अनुराग खुद से 20 साल छोटी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) से 2011 में शादी की थी. लेकिन साल 2015 में इनका भी तलाक हो गया.
23 साल छोटी लड़की से लड़ाया इश्क
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/10/anurag-2025-09-10-09-10-46.jpg)
कल्कि से अलग होने के बाद अनुराग कश्यप को अपने से 22 साल छोटी शुभ्रा शेट्टी (Shubra Shetty) से प्यार हुआ. जब अनुराग 45 साल के थे तो शुभ्रा 23 की थी. दोनों साल 2015 से ही रिलेशनशिप में थे. शुभ्रा ने अनुराग की फिल्म Choked की स्क्रिप में उनकी मदद की थी. इसलिए इस फिल्म का क्रेडिट डायरेक्यर ने उन्हें दिया था. दोनों का रिलेशनशिप ओपन था और इनकी कई रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई. लेकिन इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं टिक पाया और कुछ सालों बाद ब्रेकअप हो गया. वहीं, अनुराग के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही इनकी फिल्म निशांची (Nishaanchi) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय की प्रॉपर्टी में मांगा हिस्सा, सौतेली मां प्रिया पर लगाया फ्रॉड का आरोप
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कुनिका की हरकत पर भड़कें अमाल मलिक, तान्या के लिए इन दो कंटेस्टेंट से ले बैठे पंगा