/newsnation/media/media_files/2025/09/09/bigg-boss-19-13-2025-09-09-15-10-38.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में जैसे-जैसे समय बितता जा रहा है, वैसे-वेसे माहौल गर्माता जा रहा है. दो हफ्ते बीत चुके हैं और घर से अभी तक कोई भी बेघर नहीं हुआ है. वहीं, लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क देखा गया. जिसमें कुनिका (Kunickaa Sadanand) और तान्या (Tanya Mittal) के झगड़ा चर्चा का विषय बन गया. कुनिका ने तान्या की मां और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए. ऐसे में तान्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, अब लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक तान्या के सपोर्ट में दो कंटेस्टेंट से पंगा ले बैठेंगे.
अमाल ने किससे लिया पंगा?
बिग बॉस 19 का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें अमाल तान्या को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने जीशान कादरी (Zeeshan Qadri) और बसीर (Baseer Ali) से पंगा ले लिया. अमाल ने कहा- 'जहां लोग डिजर्व करते हैं, वहां खड़े होना चाहिए. सीनियर हैं कुनिका जी, इसलिए मैं चुप हूं. ये (तान्या) रोई है. ये दोनों (बसीर-जीशन) नहीं है ना बोलने उनको (कुनिका), मैं कैप्टन का नहीं सुनने वाला अभी.' फिर बसीर ने कहा-, 'यहां पर बैठकर मैंने उनको (कुनिका) बोला कि जैसा आपका बेटा आया था टीवी पर, कल उनकी (तान्या) मॉम आएंगी तो आप क्या जवाब दोगे?'
इस हफ्ते कौन-कौन होगा नॉमिनेट?
बिग बॉस के फैन पेज के अनुसार इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के लिए बिग बॉस ने लड़का और लड़की की जो जोड़ी बनाई है, उनमें से बेघर होने के लिए जो 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, वो नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और मृदुल तिवारी है. बता दें, अभी तक दो हफ्तों में एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है. दूसरे हफ्ते कुनिका सदानंद को कम वोट्स मिले थे, लेकिन उन्होंने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए खुद को बचा लिया. वहीं, घर में शहनाज गिल का भाई शहबाज वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आया है. ऐसे में शायद इस बार डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में बढ़ा ड्रामा, नॉमिनेशन टास्क बना घमासान का मैदान, कुनिका का पर्सनल अटैक तान्या मित्तल पर भारी