/newsnation/media/media_files/2025/09/08/bigg-boss-19-nomination-task-kunicka-sadanand-attacks-tanya-mittal-video-viral-2025-09-08-14-09-33.jpg)
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का माहौल हर गुजरते दिन के साथ और भी गरमाता जा रहा है. जी हां, हर सीजन की तरह इस बार भी शो होते ही कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला शुरू हो चुका है, और कंटेस्टेंट्स TRP बटोरने के लिए हर हद पार करते नजर आ रहे हैं. इस सीजन में अब तक मां-बेटी जैसे रिश्ते की झलक देखने को मिली, लेकिन अब वो रिश्ता भी दरकता दिखाई दे रहा है. हम बात कर रहे हैं कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की, जिनके बीच बीते कुछ दिनों से तनाव बढ़ता जा रहा है. कैप्टेंसी गंवाने के बाद से ही कुनिका, तान्या को लगातार टारगेट कर रही हैं. कई मौकों पर तान्या को उनके तीखे शब्दों की वजह से रोते हुए भी देखा गया है.
नॉमिनेशन टास्क में मचा बवाल
वहीं अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. इस बार बिग बॉस ने एक स्पेशल नॉमिनेशन टास्क रखा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को 19 मिनट की गिनती करनी होगी. इस दौरान बाकी सदस्य उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे. इसी दौरान घर के कई सदस्य अपनी भड़ास निकालते नजर आएंगे.
जब तान्या की बारी आती है, तब कुनिका उन्हें बुरी तरह से टारगेट करती हैं. वो न सिर्फ तान्या के खिलाफ जहर उगलती हैं, बल्कि पर्सनल कमेंट्स करने से भी पीछे नहीं हटतीं.
'बेसिक चीजें तुम्हें तुम्हारी मां ने नहीं सिखाईं'
तान्या पहले भी कई बार कुनिका से ये आग्रह कर चुकी हैं कि पेरेंट्स को निजी झगड़ों में न घसीटा जाए, लेकिन कुनिका बार-बार इस सीमा को लांघती नजर आ रही हैं. वहीं अब टास्क के दौरान, जब तान्या पूरे फोकस के साथ गिनती कर रही होती हैं, तभी कुनिका उन्हें ताना मारती हैं, ' बेसिक चीजें तुम्हें तुम्हारी मां ने नहीं सिखाईं.' ऐसे में इस पर्सनल कमेंट को सुनते ही तान्या भावुक हो जाती हैं और टास्क के बीच में ही रोने लगती हैं. उनका ब्रेकडाउन इतना गहरा होता है कि वो खुद को संभाल नहीं पातीं.
गौरव खन्ना ने ली कुनिका की क्लास
वहीं तान्या की हालत देखकर गौरव खन्ना का भी गुस्सा फूट पड़ता है. वो कुनिका को फटकार लगाते हुए कहते हैं, 'दुश्मन हो, लेकिन इतना भी मत गिरो ना.' इस कमेंट से घर में माहौल और भी तनावपूर्ण हो जाता है.
अन्य घरवाले भी आए निशाने पर
इस नॉमिनेशन टास्क के दौरान सिर्फ तान्या ही नहीं, बल्कि कई अन्य कंटेस्टेंट्स भी निशाने पर आते हैं. नगमा मिराजकर को अवेज दरबार के नाम पर टारगेट किया जाएगा, वहीं नेहल एक बार फिर अभिषेक बजाज के पीछे पड़ी दिखाई देंगी. अशनूर कौर भी इस बार खुलकर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: 'कौन सा करियर खाया मैंने?', लोगों के करियर बर्बाद करने के आरोपों पर Salman Khan ने दिया करारा जवाब