/newsnation/media/media_files/2025/09/08/salman-khan-break-silence-to-ruining-people-career-news-in-bigg-boss-19-weekend-ka-war-2025-09-08-13-12-22.jpg)
Salman Khan Reaction Ruining People Career
Salman Khan Reaction Ruining People Career: बिग बॉस 19 शुरुआत से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरे नजर आए हैं और हमेशा की तरह शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. वहीं हाल ही में शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, जो हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज. जी हां, उन्होंने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है.
शहनाज गिल की सलमान से खास रिक्वेस्ट
वहीं लेटेस्ट एपिसोड में शहनाज गिल गेस्ट के तौर पर नजर आईं. उन्होंने सलमान से गुजारिश की कि वो उनके भाई शहबाज को सपोर्ट करें और उनके करियर को एक दिशा दें. शहनाज ने कहा, 'सर आपने बहुतों का करियर बनाया है. जैसे आपने मेरी मदद की, वैसे ही मेरे भाई की भी मदद कीजिए.' वहीं इस पर सलमान ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, 'मैं किसी का करियर नहीं बनाता. करियर बनाना ऊपरवाले के हाथ में है. मैं सिर्फ मौका देता हूं, मेहनत तो खुद करनी पड़ती है.'
करियर बर्बाद करने के आरोपों पर सलमान का जवाब
इसके अलावा, शहनाज की बातों के बीच सलमान ने करियर बर्बाद करने वाले आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'कई बार लोग कहते हैं कि मैंने किसी का करियर डुबो दिया. अरे भाई, डुबाने वाला मैं होता ही कौन हूं? अगर किसी का करियर मैं खा जाऊंगा, तो सबसे पहले तो खुद का ही खा जाऊंगा.'
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी मैं आत्मसंतुष्ट हो जाता हूं और चीजों को छोड़ देता हूं. लेकिन फिर कोशिश करता हूं कि उन्हें दोबारा सही दिशा में लाऊं.'
ये भी पढ़ें: 'हम तुमको चांस देंगे', विवादों के बीच इस इंफ्लुएंसर को हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह, रियलिटी शो में दिया ऑफर