'हम तुमको चांस देंगे', विवादों के बीच इस इंफ्लुएंसर को हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह, रियलिटी शो में दिया ऑफर

Pawan Singh on Rise and Fall: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं।. इस दौरान वो एक कंटेस्टेंट को भोजपुरी फिल्मों का ऑफर देते नजर आए.

Pawan Singh on Rise and Fall: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं।. इस दौरान वो एक कंटेस्टेंट को भोजपुरी फिल्मों का ऑफर देते नजर आए.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pawan Singh-Aakriti

Pawan Singh-Aakriti Photograph: (MX Player)

Pawan Singh on Rise and Fall: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) के कमर को छूने को लेकर विवाद हो गया था. एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर आरोप लगाया साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी ना काम करने की बात कही थी. इन सबके बीच  पवन सिंह इन दिनों  रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. यहां शो में आते ही एक्टर ने अपनी को-कंटेस्टेंट को हीरोइन बनाने की बात कही. इतना ही नहीं पवन सिंह ने उसे फिल्म का ऑफर तक दे डाला है.

Advertisment

किसे हीरोइन बनाएंगे पवन सिंह? 

अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में पवन सिंह (Pawan Singh) ने जिस हसीना को हीरोइन बनाने की बात कही है, वो हैं स्प्लिट्सविला X5 की विनर आकृति नेगी (Akriti Negi). आकृति एक सोशल मीडिया  इंफ्लुएंसर  हैं और उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. वहीं पवन सिंह और अकृति का जो वीडियो सामने आया है. उसमें आकृति पहले पवन सिंह से कहती हैं- 'आप इतने स्लो हैं, कुछ तो बोलो, मैंने सुना है बिहार के लोग बहुत चटपते होते हैं?’ फिर पवन सिंह कहते हैं. 'यहां मुंबई में कबसे हो? कोई फिल्म किए हो?' इसके जवाब में आकृति नेगी ने कहा, 'नहीं, लेकिन मन है पर कोई मौका नहीं मिला.'

'हम तुमको चांस देंगे'- पवन सिंह

इसके बाद पवन सिंह आकृति की बात सुनकर उन्हें फिल्म का ऑफर देते हैं. वो कहते हैं- 'चलो हम तुमको चांस देंगे. मैं आपको चांस दूंगा. फिर आकृति हैरान होकर कहती हैं, 'आप हमको देंगे? सच्ची?' इसके बाद पवन सिंह कहते हैं- 'मैंने 250 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं.' इसके साथ ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में भी बात करते हैं. अब देखना होगा कि शो के बाद क्या आकृति पवन सिंह के साथ काम करती हैं या नहीं. बता दें, राइज एंड फॉल में पवन सिंह और आकृति के अलावा अर्जुन बिजलानी, कुबेर सैत, अहाना कुमरा, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, अरबाज पटेल, आरुष भोला, नयनदीप, अनाया बांगर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी केस, पत्नी की धमकी और अंजलि राघव संग विवाद, इन सबके बीच पवन सिंह की हुई रियलिटी शो में एंट्री

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pawan singh latest entertainment news latest news in Hindi actor pawan singh bhojpuri star pawan singh मनोरंजन न्यूज़ akriti negi
Advertisment