धोखाधड़ी केस, पत्नी की धमकी और अंजलि राघव संग विवाद, इन सबके बीच पवन सिंह की हुई रियलिटी शो में एंट्री

Pawan Singh in Reality Show: भोजुपरी के पावर स्टार पवन सिंह को लेकर एक के बाद विवाद सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच अह एक्टर की एंट्री रियालिटी शो में होने वाली है, जहां वो धमाल मचाएंगे.

Pawan Singh in Reality Show: भोजुपरी के पावर स्टार पवन सिंह को लेकर एक के बाद विवाद सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच अह एक्टर की एंट्री रियालिटी शो में होने वाली है, जहां वो धमाल मचाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pawan Singh (5)

Pawan Singh Photograph: (Instagram)

Pawan Singh in Reality Show: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. पहले एक्टर कि पत्नी ज्योति सिंह ने उन्हें धमकी थी दी. ज्योति ने कहा था कि अगर पवन सिंह उनसे बात नहीं करेंगे, तो वो आत्मदाह कर लेंगी. इसके बाद  हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव (Anjali Raghav) के कमर को छूने के मामले में विवाद हो गया था. फिर एक्टर के खिलाफ वाराणसी में धोखाधड़ी का केस दर्ज हो गया,. इन सबके बीच अब पवन सिंह को लेकर खबर आ रही है कि वो रियालिटी शो में नजर आने वाले हैं.

इस शो में हुई पवन सिंह की एंट्री

Advertisment

दरअसल, पवन सिंह (Pawan Singh) अमेजन एमएक्स प्लेयर के मच अवेटेड रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने एक्टर का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें वो अपना स्वैग दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'आपका पावर स्टार आ गया है अपनी पावर का जलवा दिखाने  'राइज एंड फॉल' में.' वहीं, इस शो में को लेकर पवन सिंह ने कहा- 'मेरी कोशिश हमेशा लोगों के दिलों से जुड़ने की रहती है. चाहे वो गानों से हो या मेरी पर्सनैलिटी से और अब राइज एंड फॉल में ये नए तरीके से करने को मिल रहा है तो मैं पूरी एनर्जी, पूरे स्वैग और पूरे दिल से आ रहा हूं.'

'आपको कोई नहीं रोक सकता'

पवन सिंह ने शो को लेकर आगे कहा- ' यह शो मुश्किलों से जूझने के बारे में है, और मैं यह दिखाने आया हूं कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपको कोई नहीं रोक सकता.'  'राइज एंड फॉल' के बारे में बात करें तो इसमें 16 कंटेस्टेंट नजर आएंगे. जिनमें से कुछ रूलर्स एक आलीशान पेंटहाउस में लग्जरी के साथ रहेंगे, तो कुछ मजदूर  साधारण तहखाने में संघर्ष करेगे. ऐसे में शो में दोस्ती, लड़ाई बहुत कुछ देखने को मिलेगा. इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट करने जा रहे हैं, जिसे आप 6 सिंतबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- कीकू शारदा ने नहीं छोड़ा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', अर्चना पूरन सिंह ने अफवाहों पर लगाई रोक

ये भी पढ़ें- पिता के बिना खालीपन में जी रहा दलजीत कौर का बेटा, एक्स पति शालीन पर भड़कीं एक्ट्रेस, कहा- 'गायब हो गया'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi bhojpuri actor reality show rise and fall actor pawan singh pawan singh
Advertisment