/newsnation/media/media_files/2025/09/05/kiku-sharda-has-not-left-the-great-indian-kapil-show-archana-puran-singh-puts-stop-these-rumours-2025-09-05-16-07-18.jpg)
Kiku Sharda Quitting Kapil Show
Kiku Sharda Quitting Kapil Show: कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. वहीं वो लंबे समय से कपिल शर्मा के शो का अहम हिस्सा रहे हैं और शो के शुरुआती दिनों से ही दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. कीकू और कपिल तब से साथ में काम कर रहे हैं जब इस शो का पहला एपिसोड कलर्स टीवी पर आया था. कपिल शर्मा के शो से कई लोग आए और गए मगर कीकू हमेशा से इसका हिस्सा रहे हैं.
कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर कुछ समय पहले शुरू हुआ है. इस सीजन में भी कीकू शारदा नजर आए हैं. वहीं हाल ही में मीडिया में ऐसी खबरें सामने आईं कि कीकू ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ दिया है. जी हां, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई के चलते कीकू ने शो से किनारा कर लिया है. हालांकि, अब इन अफवाहों पर खुद शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने विराम लगा दिया है.
अर्चना पूरन सिंह का बयान
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में जब अर्चना पूरन सिंह से इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा, 'ये बिल्कुल भी सच नहीं है.' एक सोर्स के अनुसार, कीकू शारदा ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग पूरी कर ली थी. वो शो का एक अहम हिस्सा हैं और आने वाले एपिसोड्स में दर्शक उन्हें फिर से देख पाएंगे.
कीकू का अगला प्रोजेक्ट
वहीं आपको बता दें कि कॉमेडियन कीकू शारदा जल्द ही अश्नीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आने वाले हैं. ये शो 6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. इस शो में टेलीविजन जगत की कई और जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: 'उसने मेरे पेट पर लात मारी', इस एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए मारपीट के गंभीर आरोप