'उसने मेरे पेट पर लात मारी', इस एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर लगाए मारपीट के गंभीर आरोप

Actress Allegation on Her Ex-Boyfriend: हाल ही में एक जानी मानी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Actress Allegation on Her Ex-Boyfriend: हाल ही में एक जानी मानी एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress made serious allegations of on her ex boyfriend said He kicked me in the stomach

Actress Allegation on Her Ex-Boyfriend

Malayalam Actress Allegation: मलयालम टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जसीला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, इस बार उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड डॉन थॉमस पर गंभीर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज के जरिए इस दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या पूरा मामला? 

Advertisment

न्यू ईयर पार्टी के बाद हुई हिंसा

हाल ही में जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया कि ये घटना 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी के बाद हुई. उन्होंने लिखा, 'मेरी डॉन थॉमस के साथ बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने मेरे पेट पर दो बार लात मारी और चेहरे पर कई बार पंच मारे, वो  भी अपनी चूड़ी के साथ. इससे मेरे चेहरे के टियर को नुकसान पहुंचा और मुझे प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी.'

tfytf

अस्पताल ले जाने से किया था इंकार

एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में डॉन उन्हें अस्पताल ले जाने से मना कर रहा था. जब उन्होंने अपनी हालत के बारे में झूठ बोला, तब वो  अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ, लेकिन वहां जाकर भी उसने झूठ ही बोला. कुछ समय बाद जसीला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जो अब कानूनी प्रक्रिया में है.

rrtf

मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा असर

जसीला ने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस हिंसा के बाद उनका 10 किलो वजन कम हो गया, नींद और भूख गायब हो गई, और वो खुद को पहचान भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने लिखा, 'सर्जरी ने मेरे चेहरे पर टांके लगाए, लेकिन कोई मेरी चुप्पी पर टांके नहीं लगा सका.'

ertr

फिर से वापस आने की कोशिश

जसीला ने बताया कि डॉन थॉमस इस घटना के बाद उनकी जिंदगी में दोबारा लौटना चाहता था, जैसे कुछ हुआ ही न हो. उन्होंने उसे एक अंतिम मौका दिया और कहा कि वो माफीनामा (Apology Letter) लिखे ताकि इस अध्याय को बंद किया जा सके. जसीला ने बताया, 'लेकिन, ईमानदारी की जगह उसने जमानत और कोर्ट का रास्ता चुना.'

ये भी पढ़ें: The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को मिले शानदार रिएक्शन, लोग बोले- 'फिल्म नहीं आईना है'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Actress Jaseela Parveen Allegation on Her Ex-Boyfriend Actress Jaseela Parveen Malayalam Actress Jaseela Parveen News
Advertisment