/newsnation/media/media_files/2025/09/05/this-actress-made-serious-allegations-of-on-her-ex-boyfriend-said-he-kicked-me-in-the-stomach-2025-09-05-13-19-52.jpg)
Actress Allegation on Her Ex-Boyfriend
Malayalam Actress Allegation: मलयालम टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जसीला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, इस बार उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड डॉन थॉमस पर गंभीर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरीज के जरिए इस दर्दनाक अनुभव को साझा किया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या पूरा मामला?
न्यू ईयर पार्टी के बाद हुई हिंसा
हाल ही में जसीला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया कि ये घटना 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी के बाद हुई. उन्होंने लिखा, 'मेरी डॉन थॉमस के साथ बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने मेरे पेट पर दो बार लात मारी और चेहरे पर कई बार पंच मारे, वो भी अपनी चूड़ी के साथ. इससे मेरे चेहरे के टियर को नुकसान पहुंचा और मुझे प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी.'
अस्पताल ले जाने से किया था इंकार
एक्ट्रेस ने बताया कि शुरुआत में डॉन उन्हें अस्पताल ले जाने से मना कर रहा था. जब उन्होंने अपनी हालत के बारे में झूठ बोला, तब वो अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ, लेकिन वहां जाकर भी उसने झूठ ही बोला. कुछ समय बाद जसीला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जो अब कानूनी प्रक्रिया में है.
मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा असर
जसीला ने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि इस हिंसा के बाद उनका 10 किलो वजन कम हो गया, नींद और भूख गायब हो गई, और वो खुद को पहचान भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने लिखा, 'सर्जरी ने मेरे चेहरे पर टांके लगाए, लेकिन कोई मेरी चुप्पी पर टांके नहीं लगा सका.'
फिर से वापस आने की कोशिश
जसीला ने बताया कि डॉन थॉमस इस घटना के बाद उनकी जिंदगी में दोबारा लौटना चाहता था, जैसे कुछ हुआ ही न हो. उन्होंने उसे एक अंतिम मौका दिया और कहा कि वो माफीनामा (Apology Letter) लिखे ताकि इस अध्याय को बंद किया जा सके. जसीला ने बताया, 'लेकिन, ईमानदारी की जगह उसने जमानत और कोर्ट का रास्ता चुना.'
ये भी पढ़ें: The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को मिले शानदार रिएक्शन, लोग बोले- 'फिल्म नहीं आईना है'