/newsnation/media/media_files/2025/09/05/the-bengal-files-x-review-vivek-agnihotri-film-gets-great-reactions-on-social-media-2025-09-05-12-30-44.jpg)
The Bengal Files X Review
The Bengal Files X Review: मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मच अवेडेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही कई तरह की चर्चाओं और कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी है. इसी बीच फिल्म रिलीज होते ही छा गई और इसकी तारीफ हो रही है. जी हां, थियेटर्स में फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू देना शुरू कर दिए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कैसी है ये फिल्म?
'द बंगाल फाइल्स' को मिला ऐसा रिएक्शन
फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज होने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर अब लोगों के रिव्यू सामने आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
सिर्फ फिल्म नहीं आईना है
फिल्म को मिल रहीं शुरुआती प्रतिक्रियाओं में अधिकांश लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक हार्ड हिटिंग फिल्म बता रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आईना है. एक ऐसा आईना जो दिखाता है कि बंगाल के रक्तरंजित अतीत को संयोग से नहीं, बल्कि साजिश के तहत दफनाया गया. यह फिल्म आपको न सिर्फ जो हुआ उस पर, बल्कि उन लोगों पर भी गुस्सा दिलाती है जो अब भी झूठ का बचाव कर रहे हैं.'
आपको हिलाकर रख देगी फिल्म
एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे शानदार, गंभीर और हिलाकर रख देने वाली फिल्म बताया है. लोगों से फिल्म देखने की अपील करते हुए यूजर का कहना है कि इस फिल्म को सच्चाई जानने के लिए देखना चाहिए.
Watched first half of #TheBengalFiles. Intense, disturbing. You feel ironical that #DirectAction & #KashmirExodus, Bengal of today, nothing has changed. We avoid looking at bitter truth but dare not face it. But truth we must face. That's it. Go watch & learn what was hidden… pic.twitter.com/fZdoWJEabS
— Ratan Sharda 🇮🇳 रतन शारदा (@RatanSharda55) September 4, 2025
इसी तरह से कई सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
According to my sources.. #TheBengalFiles is a path breaking film .. a MUST see.
— Amod Mehra (@MehraAmod) September 5, 2025
Seeing it asap. pic.twitter.com/fgNxT9yI0w
𝑹𝑬𝑽𝑰𝑬𝑾 – 𝑻𝑯𝑬 𝑩𝑬𝑵𝑮𝑨𝑳 𝑭𝑰𝑳𝑬𝑺
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) September 4, 2025
𝑹𝑨𝑻𝑰𝑵𝑮 – 4★/5 🌟🌟🌟🌟
“Some wounds are too deep to heal”#TheBengalFiles is a gut-wrenching cinematic experience that dares to bring alive the horrors of Direct Action Day (1946) with raw intensity, outstanding storytelling… pic.twitter.com/q5pJwJpCZS
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने की अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' की तारीफ, कही ये बात