The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को मिले शानदार रिएक्शन, लोग बोले- 'फिल्म नहीं आईना है'

The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को एक्स पर रिएक्शन मिलना शुरू गए हैं. तो चलिए जानते हैं लोग इसको लेकर क्या लिख रहे हैं.

The Bengal Files X Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को एक्स पर रिएक्शन मिलना शुरू गए हैं. तो चलिए जानते हैं लोग इसको लेकर क्या लिख रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Bengal Files X Review Vivek Agnihotri film gets great reactions on social media

The Bengal Files X Review

The Bengal Files X Review: मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की मच अवेडेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फिल्म रिलीज से पहले ही कई तरह की चर्चाओं और कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुकी है. इसी बीच फिल्म रिलीज होते ही छा गई और इसकी तारीफ हो रही है. जी हां, थियेटर्स में फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू देना शुरू कर दिए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कैसी है ये फिल्म? 

'द बंगाल फाइल्स' को मिला ऐसा रिएक्शन

Advertisment

फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज होने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर अब लोगों के रिव्यू सामने आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

सिर्फ फिल्म नहीं आईना है

फिल्म को मिल रहीं शुरुआती प्रतिक्रियाओं में अधिकांश लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और इसे एक हार्ड हिटिंग फिल्म बता रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आईना है. एक ऐसा आईना जो दिखाता है कि बंगाल के रक्तरंजित अतीत को संयोग से नहीं, बल्कि साजिश के तहत दफनाया गया. यह फिल्म आपको न सिर्फ जो हुआ उस पर, बल्कि उन लोगों पर भी गुस्सा दिलाती है जो अब भी झूठ का बचाव कर रहे हैं.'

आपको हिलाकर रख देगी फिल्म

एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे शानदार, गंभीर और हिलाकर रख देने वाली फिल्म बताया है. लोगों से फिल्म देखने की अपील करते हुए यूजर का कहना है कि इस फिल्म को सच्चाई जानने के लिए देखना चाहिए.

इसी तरह से कई सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने की अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' की तारीफ, कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vivek Agnihotri The Bengal Files Controversy The Bengal Files The Bengal Files X Review
Advertisment