/newsnation/media/media_files/2025/09/05/akshay-kumar-praised-anurag-kashyap-film-nishanchi-know-details-here-2025-09-05-11-54-21.jpg)
Akshay Kumar on Nishaanchi Film Trailer
Akshay Kumar on Nishaanchi Film Trailer: जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निशानची’ को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म की जब से अनाउंसमेंट की गई थी, तब से ही लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो हाल ही में खत्म हुआ. जी हां, मेकर्स ने 3 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और अब अक्षय कुमार ने भी इसे शानदार बताया है.
अक्षय कुमार ने की ‘निशानची की तारीफ
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर निशानची का ट्रेलर शेयर किया है. वहीं इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी #Nishaanchi का ट्रेलर देखा... शानदार लग रहा है! @aaishvarythackeray, आपकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है. इस नए सफर के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ. प्यार और दुआएँ.'
कैसा है 'निशांची' का ट्रेलर?
फिल्म 'निशांची' का ट्रेलर में 2000 के दशक कहानी दिखाई गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की चहल-पहल देखने को मिलती है. इसमें दो जुड़वां भाई हैं, बबलू और डबलू, जिसका किरदार ऐश्वर्य ठाकरे निभा रहे है. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. एक गुंडा है तो दूसरा शरीफ है. बबलू रंगीली रिंकू से प्यार करता है और तीनों मिलकर अपना खुद का गैंग शुरू करने के चक्कर में हैं. ट्रेलर में आपको देसी एक्शन और डायलॉग सुनने को मिलेंगे तो इसे और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं. ट्रेलर को देखने के बाद आपको अनुराग कश्यप की पुरानी फिल्मों की याद जरूर आ जाएगी.
यह फिल्म ऐश्वर्या ठाकरे के दमदार अभिनय करियर की शुरुआत है, जो एक जबरदस्त डबल रोल में नजर आएंगी. उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाएं निभाएंगे.