Teacher's Day 2025: गुरु-शिष्य के रिश्ते पर बनी हैं ये बॉलीवुड फिल्में, टीचर्स डे पर इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Teacher's Day 2025: 5 सितंबर को डॉ. सर्वेपल्लि राधाकृष्णन के जन्मदिन पर टीचर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो गुरु शिष्य के रिश्ते को दिखाती है.

Teacher's Day 2025: 5 सितंबर को डॉ. सर्वेपल्लि राधाकृष्णन के जन्मदिन पर टीचर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो गुरु शिष्य के रिश्ते को दिखाती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Teacher's Day 2025

Taare Zameen Par-Hichki Photograph: (Social Media)

Teacher's Day 2025: भारत के महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का 5 सितंबर को जन्मदिन होता है. ऐसे में हर साल इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि हमें जिंदगी के असल मायने भी सिखाते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड में बनी उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो गुरु शिष्य के रिश्ते को दिखाती है. चलिए जानते हैं, इन फिल्मों को आप ओटीटी पर कहां देख सकते हैं. 

1. तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)

Advertisment

इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2007 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'तारे जमीन पर' है. इस फिल्म में एक टीचर, ईशान नाम के बच्चे की जिंदगी को एक नया मोड़ देता है, जो डिस्लेक्सिक से जूझ रहा होता है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

2. सुपर 30 (Super 30)

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'सुपर 30' सच्ची कहानी पर आधारित है.  इसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने  मैथमेटिशियन आनंद कुमार नामक शिक्षक का रोल निभाया है, जो उन बच्चों को पढ़ाता है जो पैसों की कमी के कारण अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़  पाते,  ये फिल्म आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

3. हिचकी (Hichki)

रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म हिचकी एक ऐसी टीचर की कहानी है जो टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी  से जूझ रही होती है. इसके बावजूद भी वो हार नहीं मानती और बच्चों को पढ़ाकर यह साबित करती है कि एक सच्चा शिक्षक कभी हालातों से नहीं डरता.  ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

4. चक दे इंडिया (Chak De India)

साल 2017 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म एक ऐसे कोच पर बनी है, जिसे गद्दार मानकर लोग हॉकी टीम  ने निकाल देते हैं. लेकिन फिर वो महिला हॉकी टीम का कोच बनकर जीत हासिल करता है.  इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

5. इकबाल (Iqbal)

साल 2005 में आई फिल्म 'इकबाल' में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बीच  टीचर और स्टूडेंट्स के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म में स्टूडेंट्स का क्रिकेटर बनने का सपना उसका कोच पूरा करता है. इसे आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Mirai: तेज सज्जा की फिल्म को भारतीय इतिहास से जोड़ रहे लोग, एक्टर बोलें- 'हमारे धर्म पर सवाल क्यों?'

ये भी पढ़ें- Baaghi 4 X Review: 'डबल पैसा वसूल लगी', रिलीज हुई टाइगर श्राफ की फिल्म, एक्शन को लेकर लोग दे रहे ऐसा रिव्यू

latest news in Hindi Super 30 Taare Zameen Par Teachers Day 2025 teachers day
Advertisment