Baaghi 4 X Review: 'डबल पैसा वसूल लगी', रिलीज हुई टाइगर श्राफ की फिल्म, एक्शन को लेकर लोग दे रहे ऐसा रिव्यू

Baaghi 4 X Review: टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 सिनामघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर करने लगे हैं. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

Baaghi 4 X Review: टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 4 सिनामघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर करने लगे हैं. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Baaghi 4

Baaghi 4 Photograph: (Social Media)

Baaghi 4 X Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) की साल 2016 में आई फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और एक्टर की परफॉर्मेंस ने उन्हें लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया था. इस फिल्म को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इसका सीक्वल बागी 2 और फिर बागी 3 भी आई, जो लोगों को पसंद आई. वहीं, मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल बागी 4 भी लेकर आ गए हैं, जो लंबे इंतजार के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों ने बहुत पसंद किया था, वहीं अब फिल्म को लेकर क्या रिव्यू है, चलिए जानते हैं.

डबल पैसा वसूल लगी लोगों को फिल्म

Advertisment

‘रॉनी’ के किरदार में टाइगर श्राफ ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म बागी 4 देखने वाले लोग इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक दर्शक ने कहा- 'बहुत अच्छी फिल्म है, मजा आया देखकर, मैं इसे 5 में से 5 स्टार दूंगी.' दूसरे ने कहा- 'बहुत बढ़िया फिल्म है, पैसे वसूल नहीं डबल पैसा वसूल लगी फिल्म', वहीं, तीसरे दर्शक ने कहा- 'एक्शन-रोमांस सब कुछ फूल पैकेज फिल्म है.' वहीं, किसी को एक नंबर तो किसी को ये फिल्म धांसू लगी. खासकर लोगों को फिल्म में एक्शन ज्यादा पसंद आ रहा है. 

कुछ लोगों को निराश कर गई फिल्म

एक तरफ जहां, बागी 4 को लोग ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों को ये फिल्म निराश कर गई. एक दर्शक ने लिखा- 'ये फिल्म देखना नहीं, ये एक तरह की सजा है.' दूसरे ने लिखा- 'ये फिल्म बोरिंग है, कोई सेन्स नहीं है. 5 में से 2 स्टार' हालांकि कुलमिलाकर देखा जाए तो टाइगर कि फिल्म ने लोगों को एंटरटेन किया है और ज्यादातर लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है. बता दें, फिल्म में टाइगर के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, इसका निर्देशन कन्नड़ डायरेक्टर ए. हर्ष ने किया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें- कम उम्र में मां बन गई थी ये एक्ट्रेस, 32 साल का है बेटा, सालों लिव-इन में रहने के बाद भी नहीं की बॉयफ्रेंड से शादी

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sanjay Dutt baaghi 4 X Review Baaghi 4 Tiger Shroff Actor Tiger Shroff
Advertisment