कम उम्र में मां बन गई थी ये एक्ट्रेस, 32 साल का है बेटा, सालों लिव-इन में रहने के बाद भी नहीं की बॉयफ्रेंड से शादी

TV Actress Life Story: इस टीवी एक्ट्रेस ने विलने बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्होंने काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं इनके बारे में-

TV Actress Life Story: इस टीवी एक्ट्रेस ने विलने बनकर लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन पर्सनल लाइफ में इन्होंने काफी कुछ झेला है. चलिए जानते हैं इनके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Achint Kaur

Achint Kaur Photograph: (Instagram)

TV Actress Life Story: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई. हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने बहू बनकर नहीं, लेकिन विलने बनकर लोगों का दिल जीता है. उन्होंने टीवी पर शांति, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और जमाई राजा जैसे कई पॉपुलर शोज में काम किया है. लेकिन काफि समय से ये पर्दे से दूर हैं. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके लिए करियर बनाना आसान नहीं था. कम उम्र में घरवालों ने शादी कर दी थी और वो मां भी बन गई थी. 

कौन है ये एक्ट्रेस?

Advertisment

टीवी शो जमाई राजा में रवि दुबे की सासा के रोल में नजर आईं, एक्ट्रेस अचिंत कौर की. जो 5 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन (Achint Kaur Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई टॉप शोज में काम किया और फिल्मों में भी नजर आईं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी परेशानी से गुजरी है. एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी से शादी कर ली थी. जिसके बाद वो कम उम्र में मां भी बन गई थी. आज एक्ट्रेस का 32 साल का बेटा है, जिसका नाम प्रीतांजन सिंह है. अपने बेटे की परवरिश उन्होंने अकेले ही की है, क्योंकि शादी के बाद एक्ट्रेस ने पति से तलाक ले लिया था. 

बॉयफ्रेंड से नहीं की शादी

हालांकि तलाक के बाद अचिंत कौर को फिर से प्यार हुआ था. एक्ट्रेस एक्टर मोहन कपूर को डेट कर रही थी और दोनों का रिश्ता लगभग 19 साल तक रहा. वहीं, 16 साल तक ये कपल  लिवइन में एक साथ भी रहे थे. लेकिन इसके बावजूद भी अचिंत ने मोहन कपूर से शादी नहीं की. एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो मेंटली शादी का नहीं सोचती है, क्योंकि वो अपनी पहली शादी से तंग आ गई थी. इसलिए मोहन संग रिलेशनसिप में रहने के बाद भी उन्होंने मैरिज  नहीं की. वहीं, एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ जिंदगी गुजार रही हैं. हालांकि इस समय वो आर्थिक तंगी से गुजर रही है और महीनों पहले उन्होंने वीडियो बनाकर काम मांगा था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: शादी करने वाले थे आवेज-नगमा, निकल गई थी डेट, फिर हुआ कुछ ऐसा टेंशन में है परिवार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi achint kaur birthday Achint Kaur achint kaur News
Advertisment