/newsnation/media/media_files/2025/09/04/awez-nagma-2025-09-04-12-53-40.jpg)
Awez-Nagma Photograph: (JioHotstar)
Awez Darbar-Nagma Mirajkar: म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे और डांसर आवेज दरबार इन दिनों बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ रहे हैं. आवेज के साथ शो में उनकी गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया पर्सनालिटी नगमा मिराजकर भी नजर आ रही हैं. घर में दोनों के रिश्ते और शादी को लेकर काई बार चार्चा हो चुकी है. ये दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बीच अब आवेज के पिता ने रिवील किया है कि दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन फिर किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया. तो चलिए जानते हैं, अपने बेटे के रिश्ते को लेकर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) ने क्या कहा.
आवेज और नगमा करने वाले थे शादी
आवेज दरबार और नगमा बिग बॉस 19 के घर में नजर आ रहे हैं. शो में एंट्री करने से पहले आवेज और नगमा ने कहा था कि वो बिग बॉस हाउस में प्यार करने के लिए ओपन हैं. फिलहाल उनका रिश्ता टेस्ट ड्राइव पर है. लेकिन असल में ये कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शादी करने वाले थे. आवेज के पिता और जाने-माने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने दोनों की शादी की खबर रिवील की है. उन्होंने कहा- ' आवेज ने मुझसे नगमा के परिवार से बात करने के लिए कहा था. मैं उनके घर गया. वहां हमारा बहुत अच्छा वेलकम किया गया.नगमा की मां ने बहुत टेस्टी खाना खिलाया. दोनों परिवारों ने इनके रिश्ते को मंजूरी दे दी थी. हमने आधी रात तक बैठकर शादी पर चर्चा की. वेन्यू और डेट फिक्स की.'
क्यों नहीं हो रही शादी?
इस्माइल दरबार ने आगे कहा- 'सब कुछ फिक्स हो गया था. 26 दिसंबर को इनकी शादी तय हो गई थी. लेकिन फिर बिग बॉस का ऑफर आ गया और दोनों ने शो के लिए शादी टाल दी.' वहीं, इस्माइल दरबार ने हंसते हुए कहा- 'मैं बस यही दुआ कर रहा हूं कि कहीं ये दोनों शो से लड़ते हुए ना आएं.' अब आवेज के परिवार को बस इसी चीज की टेंशन हैं. बता दें, शो में नगमा भी कई बार बोल चुकी हैं कि वो और आवेज घर से निकलने के बाद शादी करेंगे. बता दें, आवेज दरबार के छोटे भाई जैद से बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने शादी की है और हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें- 'सही गाइडेंस की जरूरत', इब्राहिम अली के डेब्यू पर जरीन खान ने उठाए सवाल, करण जौहर का नाम लेकर कह डाली ये बात