'सही गाइडेंस की जरूरत', इब्राहिम अली के डेब्यू पर जरीन खान ने उठाए सवाल, करण जौहर का नाम लेकर कह डाली ये बात

Zareen Khan on Nepotism: जरीन खान ने करण जौहर और उन फिल्म मेकर्स पर भी सवाल उठाए हैं, जो स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हैं. वहीं, जरीन ने इब्राहिम खान को लेकर भी बहुत कुछ कहा.

Zareen Khan on Nepotism: जरीन खान ने करण जौहर और उन फिल्म मेकर्स पर भी सवाल उठाए हैं, जो स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हैं. वहीं, जरीन ने इब्राहिम खान को लेकर भी बहुत कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Zareen Khan-Karan Johar

Zareen Khan-Karan Johar Photograph: (@FaridoonShahryar)

Zareen Khan on Nepotism: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म एक ऐसी बहस से, जिसे लेकर जब भी जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले करण जौहर का ही नाम सामने आता है. स्टार किड्स को लॉन्च करने को लेकर करण को लेकर कई स्टार्स सवाल उठा चुके हैं. अब हाल ही में सलमान खान से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान ने भी नेपोटिज्म की बहस को छेड दिया है. इस दौरान जरीन ने करण जौहर (Karan Johar) और उन फिल्म मेकर्स पर भी सवाल उठाए हैं, जो स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हैं. वहीं, जरीन ने फ्लॉप होने के बाद भी स्टार किड्स को लगातार फिल्मों का ऑफर दिए जाने पर भी सवाल उठाए.

जरीन खान ने करण जौहर पर उठाए सवाल?

Advertisment

जरीन खान ने हाल ही में फरिदून शहरयार के यूट्यूब चैनल पर नेपोटिज्म पर बात की. एक्ट्रेस ने इस दौरान करण जौहर और उन फिल्म मेकर्स पर सवाल उठाए जो स्टार किड्स को बार-बार मौका दे रहे है, वो भी तब जब वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं और ना ही खुद को साबित कर पाए हैं. एक्ट्रेस ने इस दौरान सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां का जिक्र किया, जिसे करण ने डायरेक्ट किया था. जरीन खान ने कहा- 'जब हम इब्राहिम की नादानियां की बात करते हैं, माफ कीजिए, लेकिन मुझे ये बहुत ही हल्की फिल्म लगी. इसमें भला क्या ही एक्टिंग कर पाओगे? उनकी दूसरी फिल्म सरजमीन मैंने नहीं देखी है, लेकिन सुनने में ये इंटेंस फिल्म लगती है और आप कह रहे हैं कि उसमें वो थोड़े बेहतर हैं.'

इब्राहिम का गाइडेंस की जरूरत

जरीन खान (Zareen Khan) ने इस दौरान ये भी कहा कि इन दिनों स्टार किड्स को अच्छी गाइडेंस नहीं मिल रही है, जिस वजह से वो खुद को ग्रुम नहीं कर पा रहे हैं. जरीन ने इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) को लेकर आगे कहा- 'शायद उन्हें एक अच्छे डायरेक्टर की जरूरत है जो सही गाइड कर सके. कई एक्टर्स के साथ ऐसा होता है, जैसे दीपिका पादुकोण, वो भी इंडस्ट्री में आई थीं तो बहुत अनपॉलिश्ड थीं, लेकिन संजय लीला भंसाली ने उन्हें निखारा.' जरीन ने आगे कहा- 'भले ही ऑडियंस को उनके काम से निराशा मिले, फिर भी स्टार किड्स को लगातार फिल्में मिलती रहती हैं. यही वजह है कि वे अपने हुनर पर काम करना जरूरी नहीं समझते.'

स्टार किड्स नहीं कर रहे मेहनत

जरीन खान ने आगे करण जौहर का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने भी सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उस समय जो क्रिटिसिज्म मुझे झेलना पड़ा, उसके बाद मुझे काम पाना बहुत मुश्किल था. मेरे पीछे कोई करण जौहर नहीं था, जिसने जो चाहे लोगों की राय हो, फिर भी मेरे लिए लगातार फिल्में बनाते रहें. मुझे लगता है ये बहुत मायने रखता है. अगर आपको हर बार फिल्में मिल ही रही हों, भले ही आप अच्छे न हों, तो मेहनत क्यों करेंगे? फिर तो आप आराम से रहेंगे.' बता दें, जरीन ने इस दौरान ये भी कहा कि सलमान खान (Salman Khan), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी स्टार किड्स थे, लेकिन तब वो मेहनत करते थे. 

ये भी पढ़ें- 'टॉक्सिक मत बनाओ', शिल्पा शेट्टी को एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने किया फोन, एक्ट्रेस हुए परेशान

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi karan-johar ibrahim ali khan Bollywood Nepotism Zareen khan on nepotism nepotism Zareen Khan
Advertisment