'टॉक्सिक मत बनाओ', शिल्पा शेट्टी को एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने किया फोन, एक्ट्रेस हुए परेशान

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों ने किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने फोन किया. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह?

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों ने किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने फोन किया. चलिए जानते हैं, इसके पीछे की वजह?

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shilpa Shetty (7)

Shilpa Shetty Photograph: (Instagram)

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एक्ट्रेस और उनके पति  बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था. वहीं,  हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद खबर आई कि वो अपना आइकॉनिक रेस्टोरेंट, बैस्टियन को बंद कर रही हैं. इस बीच अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें एक दिन में करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों ने फोन किया है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी वजह. 

शिल्पा शेट्टी को किसने किया फोन?

Advertisment

शिल्पा शेट्टी को लेकर खबर आई थी कि उनका रेस्टोरेंट बैस्टियन जो कि बांद्रा में है वो बंद हो रहा है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि ऐसा नहीं हो रहा है. शिल्पा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि वो बैस्टियन बंद नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मैं बास्टियन बंद नहीं कर रही हूं, मैं वादा करती हूं. गाइज 4 हजार 450 कॉल, लेकिन एक बात तो है बैस्टियन के लिए ये प्यार मैं महसूस कर सकती हूं, लेकिन इस प्यार को टॉक्सिक मत बनाओ यार. मैं ये सच कह रही हूं कि बास्टियन कही नहीं जा रहा है.

नए रेस्टोरेंट्स खोल रहीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा- 'कुछ नया और शानदार करने जा रही हूं. अपने रूट्स से जुड़कर अम्माकाई ला रही हूं, जो हमारे बांद्रा बास्टियन और बास्टियन बीच क्लब में प्योर साउथ इंडियन फूड है. मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं कि आप सब कुछ नया ट्राय करो. आप लोगों के लिए ये एकदम नया और ताजा एक्स्पीरियंस होगा. हम लोगों ने एक चैप्टर भले ही बंद किया हो, लेकिन दो नई कहानियां लिखने जा रहे हैं. बैस्टियन कहीं नहीं जा रहा है, क्योंकि दोनों ही नए रेस्टोरेंट्स बैस्टियन हॉस्पिटैलिटी के अंडर में ही ओपन होने वाले हैं. इसलिए घबराए नहीं, शांति रखें.' 

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल से लेकर डेकोर तक, आलीशान है शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट, ठगी के आरोपों के बीच एक्ट्रेस ने किया बंद

ये भी पढ़ें- Mirai: तेज सज्जा की सुपर हीरो फिल्म में इस रोल में नजर आएंगी श्रेया सरन, एक्ट्रेस का लुक आया सामने

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shilpa shetty news shilpa shetty restaurant actress shilpa shetty shilpa shetty
Advertisment